Breaking News

मिथिला पहुंचा कोरोना, झंझारपुर में 2 समेत मधुबनी जिले में 5 कोरोना पॉजिटिव

मधुबनी : झंझारपुर के पिपरौलिया गांव के एक स्कूल में क्वारंटाइन दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही मधुबनी जिले में कुल 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गये हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक मधुबनी जिला में एक महिला सिपाही समेत पांच लोगों के सैंपल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महिला सिपाही की ट्रैवल हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि यहां पुलिस लाइन में दूसरी जगहों से ड्युटी कर आए 60 सिपाहियों को क्वारंटाइन किया गया था। इसमें से 17 जवानों के सैंपल लिए गए थे। इसमें महिला जवान का सैंपल पॉजिटिव निकला। वहीं मधेपुर के क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे एक युवक के सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह मुंबई से लौटा था। इसके बाद उसे मधेपुर में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। उसके भी  ट्रैवल हिस्ट्री को देखा जा रहा है।

वहीं झंझारपुर के पिपरौलिया गांव के एक स्कूल में क्वारंटाइन दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। ये लोग बाहर से आए थे। इसके बाद क्वारंटाइन कर सैंपल लिया गया था। कलुआही प्रखंड के नरार गांव की एक वृद्ध महिला (65) की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वह बीमार रहती थी। वह बेटा के साथ दिल्ली से इलाज कराकर निजी वाहन से आई थी। अब इसकी जांच की जा रही है दिल्ली से आने के बाद महिला किन-किन लोगों के संपर्क में थी। यह भी कहा जा रहा है कि वह घर पर ही रह रही थीं। इस कारण यह पूरा परिवार जांच के दायरे में आ गया है।

Check Also

बैंकिंग व्यबस्था योजना बन्द – खाता बन्द – ब्याज चालू ! नोटिश जारी !

सोलह वर्ष पहले किया अनुदान राशि का भुगतान, बावजूद बैंक ने भेज दिया नोटिस, लोक …

सशस्त्र-बलों का बाइक से फ्लैग मार्च, पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने की तैयारी

डेस्क : पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने व आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले …

आपके काम की खबर :: अब घर बैठे व्हाट्सएप से करें बिजली बिल की गड़बड़ी की शिकायत, ये है व्हाट्सएप नंबर…

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट : दरभंगा के विद्युत अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार दास …