दरभंगा : दरभंगा राज के कुमार राजेश्वर सिंह एवं कुमार कमलेश्वर सिंह के निर्देश पर महाराजा कामेश्वर सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से एसएसपी बाबूराम को 125 पीस पीपी कीट उपलब्ध कराया गया। चैरिटेबल अस्पताल महाराजा कामेश्वर सिंह मेमोरियल अस्पताल जिसे पुराना राज अस्पताल के रूप में भी जाना जाता है।
- पुलिस दंपती सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा और रीना पाण्डेय ‘हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव’ में हुए सम्मानित
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
चैरिटेबल के सचिव अधिवक्ता डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कोरोना वारियर्स के दरभंगा पुलिस प्रशासन को ₹1,25,000/- की पी०पी०इ० किट, सैनिटाइजर आदि उपलब्ध कराएं ताकि पुलिस प्रशासन कोरोना कैरियर पर प्रभावी रूप से नियंत्रण रख सके। यह साजो सामान डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने वरीय पुलिस अधीक्षक के प्रकोष्ठ में उनसे मिलकर उन्हें हस्तगत कराए।
इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने राज दरभंगा की दानशीलता की चर्चा करते हुए कहा कि दरभंगा राज पूर्व में भी देश और समाज को काफी कुछ दे चुका है। यह उनके ही दान शीलता है कि दरभंगा में एम्स और हवाई अड्डा का सपना साकार होने जा रहा है। राज परिवार के कुमार राजेश्वर सिंह और कुमार कमलेश्वर सिंह उक्त दानशीलता के परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं और बुरे वक्त में पुलिस प्रशासन की मदद को आगे आए हैं जिसके लिए वह धन्यवाद के पात्र हैं । पीपीइ किट की पुलिस प्रशासन को काफी आवश्यकता थी जिसे संबंधित पुलिस थाना के कर्मियों को उपलब्ध कराया जाएगा ताकि कोरोना कैरियर को पकड़ने में उन्हें सुविधा हो और उन्हें संक्रमण से बचाया जा सकेगा।
इस अवसर पर अस्पताल के वर्तमान सचिव डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि महाराजा कामेश्वर सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट नित्य निरंतर सामाजिक सरोकार से जुड़ता जा रहा है और ट्रस्ट के पास उपलब्ध संसाधनों से वह समाज के सबसे अंतिम छोर पर खड़े व्यक्तियों को मदद पहुंचाने में सदैव तत्पर रहता है और यही कारण है कि महाराजा कामेश्वर सिंह मेमोरियल अस्पताल गरीबों को ना सिर्फ मुफ्त चिकित्सा उपलब्ध करा रहा है अपितु उन्हें मुफ्त दवाइयां भी उपलब्ध कराता है। देश और समाज पर जब भी संकट की कोई भी घड़ी आती है ऐसे में राज दरभंगा अपने दानशीलता की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हमेशा इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और अभी हाल ही में दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल को दो एभीजी मशीन भी उपलब्ध कराई गई थी। इसी क्रम में पुलिस प्रशासन को पीपीइ किट उपलब्ध कराई गई है। ताकि हमारे कोरोना वारियर्स कोरोना कैरियर्स पर प्रभावी रूप से नियंत्रण रख सके।