डेस्क : बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 3200 के पार हो गई है. शुक्रवार को 107 नये मरीज मिलने के साथ ही ये संख्या 3292 हो गई. वहीं सुबह सुबह दरभंगा में 17 नये पॉजिटिव मरीज मिले हैं. दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने बताया है कि जिले में मिले 17 नए मरीजों में जिले के वरीय अधिकारी भी पॉजिटिव पाए गए हैं.
- पटना में दरभंगा डीएम एसएसपी सिविल सर्जन हुए सम्मानित, एम्स शिलान्यास में किए उत्कृष्ट कार्य
- दरभंगा जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति महोत्सव का किया शुभारंभ, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
- विधायक विनय कुमार चौधरी ने जन्मदिन पर काटा केक, जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने दी बधाई
- Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
बिहार स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले तीन हफ्तों में अधिकतर संक्रमित बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर(Migrant labor) हैं और इस वजह से संख्या एक हफ्ते में ही दोगुनी से भी अधिक बढ़ गई है.
राज्य में कोरोना महामारी से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1050 हो गयी है.
लेकिन गुरुवार तक जो संक्रमित बिहार लौटे हैं उनमें महाराष्ट्र से आने वाले 520 प्रवासी संक्रमित पाये गये हैं. वहीं, दिल्ली से आने वाले 477 प्रवासियों में कोरोना मिला है. गुजरात से आने वाले 313, हरियाणा से आने वाले 196 और राजस्थान से लौटे 111 प्रवासी पॉजिटिव पाये गये हैं. शेष 551 संक्रमित प्रवासी अन्य राज्यों से लौटे हैं.