Breaking News

मुजफ्फरपुर के बॉलीवुड एक्टर की संदिग्ध मौत, मुंबई पुलिस ने एफआईआर नहीं किया दर्ज

डेस्क : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला तूल पकड़े हुए हैं. उनकी आत्महत्या को लेकर जांच के दौरान पूरा बॉलीवुड फंसता चला जा रहा है तो वहीं अब बिहार से ही निकले एक और एक्टर की मुंबई में मौत का मामला सामने आ गया है.

मुंबई में बिहार के मुजफ्फरपुर के बॉलीवुड एक्टर की संदिग्ध मौत हो गई. मृतक का शव मुंबई से पटना पहुंच गया है. मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मुंबई पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं किए जाने का आरोप लगाया है.

अक्षत उत्कर्ष

मिली जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर जिले के सिकंदरपुर के रहने वाले अक्षत उत्कर्ष मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री में कार्यरत थे जहां देर रात उनकी मुंबई में मौत हो गई. रविवार रात अक्षत के पिता को पता चला कि उनके बेटे की मौत हो गयी, जिसके बाद उन्होंने मुम्बई पुलिस से सम्पर्क किया लेकिन आरोप है कि मुंबई पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की। बाद में परिवार मुंबई से बेटे अक्षत का शव लेकर पटना आ गए।

पटना पहुंचा पार्थिव शरीर

मृतक के मामा ने बताया कि उनकी अक्षत से रात के 9 बजे ही बात हुई थी लेकिन इसके बाद देर रात उसकी मौत की खबर से परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं उन्होंने मुंबई पुलिस पर भी सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है.

सुशांत की तरह बिहार के मुजफ्फरपुर का निवासी अक्षत उत्कर्ष

अक्षत के परिजनों का आरोप है कि मुंबई पुलिस इस मामले में किसी तरह का सहयोग नहीं कर रही है. साथ ही किसी भी तरह की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. फिलहाल इस घटना के बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

Check Also

मधुबनी टू जयपुर बस एक्सीडेंट इन मुजफ्फरपुर, दर्जनों जख्मी यात्री अस्पताल में भर्ती

डेस्क : दरभंगा के बाद अब मुजफ्फरपुर में भी बस पलटने की घटना सामने आ …

मुफ्त राशन :: 8 लाख 30 हजार लाभुकों को मुुफ्त में गेहूं-चावल बांटा बीते माह यह जिला

डेस्क : बिहार के एक जिले में बीते जून माह में 8 लाख से अधिक …

प्रशिक्षु महिला दारोगा को ओपी प्रभारी द्वारा धक्का मारकर गलत व्यवहार करना पड़ा महंगा, जांच शुरू कार्रवाई तय

डेस्क : बिहार के मुजफ्फरपुर में कुढ़नी थाना क्षेत्र के फकुली ओपी में तैनात प्रशिक्षु …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *