Breaking News

बिहार CET-B.ed. प्रवेश परीक्षा online Apply 09 अप्रैल से, देखें पूरा शिड्युल…

डेस्क। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा ने सीईटी-बी.एड.-2024 में नामांकन प्रक्रिया की पहल शुरू कर दी है। सीईटी-बी.एड.-2024 की प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी दिनांक 09.04.2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने कहा कि महामहिम राज्यपाल-सह-कुलाधिपति ने लगातार पांचवी बार नोडल विश्वविद्यालय नामित कर ल. ना. मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा का मानवर्द्धन किया है।

सीईटी-बी.एड.-2024 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि सीईटी-बी.एड.-2024 की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 09.04.2024 से शुरू होगी। अभ्यर्थी दिनांक 09.04.2024 से 04.05.2024 तक निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे।

अभ्यर्थियों को राजभवन द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जो इस प्रकार है:- सामान्य श्रेणी के लिए- 1000 रुपये; ईडब्ल्यूएस, महिला, बीसी एवं ईबीसी के लिए- 750 रुपये और एससी एवं एसटी के लिए- 500 रुपये। विलंब शुल्क के साथ दिनांक 05.05.2024 से 11.05.2024 तक आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन में हुई किसी प्रकार की त्रुटि का सुधार दिनांक 05.05.2024 से 11.05.2024 तक कर सकेंगे। अभ्यर्थी 21.05.2024 से एडमिट कार्ड डाउनलॉड कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 30.05.2024 (बृहस्पतिवार) है।

प्रो. मेहता ने कहा कि राज्य भर के 13 विश्वविद्यालयों पटना विश्वविद्यालय, पटना; बीएनएमयू, मधेपुरा; एलएनएमयू, दरभंगा; एमएमएच विवि, पटना; मुंगेर विवि, मुंगेर; पाटलिपुत्र विवि, पटना; पूर्णिया विवि, पूर्णिया; टीएमबी विवि, भागलपुर; वीकेएसयू, आरा; बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर; आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना; जेपी विश्वविद्यालय, छपरा और मगध विश्वविद्यालय, गया के महाविद्यालयों में दो वर्षीय बी.एड. में नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाना है।

TENTATIVE SCHEDULE FOR CET-B.Ed.-2024

  • Submission of Online Application Form – 09.04.2024 to 04.05.2024
  • Submission of Application Form with Late Fine, Editing & Last Date of Payment 05.05.2024 to 11.05.2024.
  • Download of Admit Card 21.05.2024 Onwards
  • Date of Entrance Test (Proposed) 30.05.2024 (Thursday)

Check Also

मोहर्रम जुलूस हादसा :: हाई टेंशन तार की चपेट में आया ताजिया, करंट लगने से दर्जनों लोग झुलसे

    डेस्क। बिहार के अररिया में मोहर्रम जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया …

मुहर्रम में फिर लहराया फिलिस्तीनी झंडा, वीडियो वायरल

डेस्क। दरभंगा में पिछले दिनों फिलिस्तीनी झंडा लहराने के बाद हड़कंप मच गया है। अब …

बिहार में पूर्व मंत्री 2 राइफल और 57 कारतूस के साथ गिरफ्तार

  डेस्क। बिहार में बाहुबल एक बार फिर सिर उठाने लगा है। बक्सर में हथियार …

Trending Videos