Breaking News

सीएम नीतीश ने एनडीए के चुनावी सभा में मुस्लिम वोटरों से की खास अपील

डेस्क। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि जमुई पधारने के लिए प्रधानमंत्री जी आपको खूब धन्यवाद है। आपने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारतरत्न दिया है, इसके लिए आपका खूब सारा शुक्रिया। भाषण के आखिर में नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री की तरफ इशारा करते हुए जनता का हाथा उठावाकर चुनाव में जीत दिलवाने का समर्थन लिया। नीतीश के इस अंदाज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुस्कुराते हुए दिखे। नीतीश कुमार ने हिंदी और मगही मिक्स भाषा में कहा- ‘आप लोग इस उम्मीदवार को जिताइगा ना जी, हाथ उठाकर बतावा, हाथ उठाकर बोला कि जिताएंगे। चलिए ई बीच वाले भी हाथ उठाअव, कुल लोग हाथ उठाअव, चलिए धन्यवाद।’

 

 

इससे पहले नीतीश कुमार लालू-राबड़ी सरकार का नाम लिए बगैर आक्रामक हो गए। उन्होंने कहा कि आपको 15 साल मौका मिला, आपके दौर में शाम में कोई घर से नहीं निकलता था, हम लोगों ने कितना काम किया है। हम लोग दोबारा से एक साथ आ गए हैं। हम लोग राज्य में काम कर रहे हैं, केंद्र में 10 से प्रधानमंत्री अच्छा काम कर रहे हैं। देखिए कैसा पुल बना है, ये क्या पहले था? पहले हिंदू मुस्लिम का विवाद भी होता था, लेकिन हम लोग सत्ता में आए तो ये सब बंद हो गया।

 

 

नीतीश ने मुस्लिम वोटरों से अपील की कि आप लोग फिर से उनको वोट मत दीजिएगा। पहले शिक्षा कुछ नहीं था। हम लोगों ने हर तरह से सबकुछ काम किया। 2005 से हम लोग लगातार काम रहे हैं। 2015 में हमने 7 निश्चय किया, जिसके तहत हर घर नल, हर गांव रोड, पक्की नाली बनवाया। पहले हमने 8 लाख सरकारी नौकरी दी। अब 10 लाख और दे रहे हैं, जिसमें 4 लाख हो गया है। हम लोग शुरू से ही न्याय के साथ विकास कर रहे हैं।

 

Check Also

बिहार CET-B.ed. प्रवेश परीक्षा online Apply 09 अप्रैल से, देखें पूरा शिड्युल…

डेस्क। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा ने सीईटी-बी.एड.-2024 में नामांकन प्रक्रिया की पहल शुरू कर …

बिहार :: लव जिहाद में लिपटी घिनौनी प्रेम कहानी, The Kerala Story कांड दोहराने की फिराक में था इसराफिल

डेस्क। The Kerala Story की कहानी दोहराने की साजिश रच दी गई थी। पीड़ित महज …

नंबर प्लेट पर ‘पापा’ BOSS ‘दादा’ लिखवाना पड़ेगा महंगा, परिवहन विभाग करेगा बड़ी कार्रवाई

डेस्क। वाहन नंबर को बॉस-पापा जैसे स्टाइलिस तरीके से लिखाने पर वाहन चालकों से पहले …