Breaking News

आईसीयू से लाइव रिपोर्टिंग को लेकर अंजना ओम कश्यप की कड़ी आलोचना, दिया ये जवाब

डेस्क : बिहार में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (चमकी बुखार) के प्रकोप और इसके चलते हो रही बच्चों की मौत पर पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार आक्रोश जताया जा रहा है। इस बीच आज यहां इस मामले की टीवी कवरेज पर खूब सवाल उठे हैं। फेसबुक और ट्विटर पर इस हवाले से न्यूज चैनल ‘आज तक’ की मंगलवार को प्रसारित एक रिपोर्ट का जिक्र किया जा रहा है। इसमें चैनल की एंकर/पत्रकार अंजना ओम कश्यप मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल के आईसीयू से रिपोर्टिंग करती दिखी थीं। इस दौरान उन्होंने जिस तरह डॉक्टरों से बात की, उसे लेकर सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि वे जबर्दस्ती डॉक्टरों के काम में बाधा बन रही थीं। साथ ही लोगों ने उनकी आईसीयू में मौजूदगी को भी गलत बताया है।

बिहार के मुजफ्फरपुर और आसपास के इलाकों में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम यानी चमकी बुखार की वजह से अब तक 100 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है।

इस बीच मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल के आईसीयू के अंदर से लाइव रिपोर्टिंग कर सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आईं समाचार चैनल आजतक की मशहूर एंकर और कार्यकारी संपादक अंजना ओम कश्यप ने ट्वीट कर चुप्पी तोड़ी हैं। उन्होंने ट्वीट कर आईसीयू के अंदर से लाइव रिपोर्टिंग करने के अपने फैसले को सही ठहराते हुए डॉक्टर के समर्थन में ट्वीट करने वालों पर ‘मगरमच्छी सहानुभूति’ दिखाने का आरोप लगाया है।

बता दें कि मुजफ्फरपुर के अस्पतालों से कुछ पत्रकारों की रिपोर्टिंग को लेकर सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं, जिनमें अंजना ओम कश्यप का भी एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। अंजना पर मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम से पीड़ित बच्चों का इलाज कर रहे एक डॉक्टर को कथित तौर पर परेशान करने और अपमानित करने के आरोप लग रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद बुधवार सुबह से ही ट्विटर पर #AnjanaOmKashyap नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है।

कई बड़े पत्रकारों ने ट्वीट कर इंडिया टुडे सहित बिना नाम लिए अंजना पर निशाना साधा है।

मंगलवार रात से ही आलोचनाओं का सामना कर रहीं अंजना ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा, “अस्पताल में अप्रबंधन और बेरूखी का सच सामने लाना ज़रूरी था, है, रहेगा। ICU में आए बच्चों को अटेंडे करना ज़रूरी था, है, रहेगा। प्रोपोगेंडा वाले आज 108 बच्चों की मौत भूल गए। डॉक्टर के लिए मगरमच्छी सहानुभूति दिखाने वालों, हेकलिंग का प्रपोगैंडा बंद करिए, फिर याद दिला दूं- अब तक 108 बच्चों की मौत।”

वायरल वीडियो में अंजना मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल के आईसीयू के अंदर से लाइव प्रसारण कर रही हैं। वीडियो में, कश्यप एक डॉक्टर पर नाराजगी व्यक्त करती हुई नजर आ रही हैं।

जब उन्हें पता चलता है कि आईसीयू में मौजूद बच्चों की संख्या उपलब्ध बेड की संख्या से कहीं अधिक है, तो वह डॉक्टर पर भड़क जाती हैं। वहीं, जब डॉक्टर बच्चों के इलाज के लिए जा रहा है तब अंजना उसे जबरन रोककर सवालों की बौछार करती हुई दिखाई दे रही हैं।

वीडियो में डॉक्टर एक बार फिर स्ट्रेचर पर ले जाए जा रहे एक मरीज की ओर मुड़ता है, तो गुस्से में कश्यप ने उसे रोकते हुए पूछा, “डॉक्टर साहब, आप कहां जा रहे हैं?… अगर मैं माइक ऑन नहीं करती है तो आप एक घंटे तक मरीज को मुड़कर नहीं देखते।” डॉक्टर कश्यप के आरोपों पर आपत्ति जताते हुए जवाब देते हैं।

वह गुस्से से पूछते हैं, “आप क्या बात कर रही हैं? मैं चक्कर लगा रहा हूं। क्या मैं यहां बैठा हूं? नर्स नए रोगी को लेकर जा रही हैं।”

लोगों का कहना है कि अंजना को यही गंभीर सवाल डॉक्टरों के बजाय सरकार और उनके मंत्रियों से पूछना चाहिए।वीडियो वायरल होने के बाद कश्यप को व्यापक निंदा का सामना करना पड़ रहा है।

वीडियो साझा करते हुए आजतक ने कैप्शन में लिखा है, “जब एक बच्ची के ईलाज के लिए डॉक्टर से भिड़ गई पत्रकार।”

Check Also

चित्रगुप्त एसोसिएशन परिसर मुजफ्फरपुर में डिजनी फन वर्ल्ड सह हस्तशिल्प मेला का शुभारंभ, 11am to 9.30 pm प्रतिदिन ले सकेंगे आनंद

डेस्क : मुजफ्फरपुर के छाता चौक स्थित चित्रगुप्त एसोसिएशन परिसर में शुक्रवार से एसोसिएशन व …

Viral Video :: पुलिस का रात के अंधेरे में युवक को दे दना दन, बेरहमी से की पिटाई व गाली-गलौज

देखें वायरल वीडियो… डेस्क : सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो …

मधुबनी टू जयपुर बस एक्सीडेंट इन मुजफ्फरपुर, दर्जनों जख्मी यात्री अस्पताल में भर्ती

डेस्क : दरभंगा के बाद अब मुजफ्फरपुर में भी बस पलटने की घटना सामने आ …