मोहनलालगंज/ लखनऊ ( सूरज अवस्थी) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहन लाल गंज पर गुरुवार को आशा मॉड्यूल छह एवं सात के तहत नवजात और महिलाओं के खिलाफ होने वाली घरेलू हिंसा के प्रति जागरूक किया गया । इस दौरान सीएच सी अधीक्षक डॉक्टर मिलिंद वर्धन ने आशाओ को घरेलू हिंसा के रूप कारण और संकेतो के जरिये पहचान करने समेत कई अहम जानकारियां दी ।
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
- सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सादिया अंसारी , व सीएच सी के अधीक्षक डॉक्टर मिलिंद वर्धन , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल , सहित सीएचसी मोहन लाल गंज का पूरा स्टाप , महिला डॉक्टर व एएन एम , व सभी आशाएं उपस्थित रही , और घरेलू हिंसा के प्रति जानकारी पाकर सभी की सराहना की , ।।