Breaking News

पुलिस पर युवक की आंख फोड़ने का आरोप, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने चलाया डंडा

डेस्क : बेगूसराय पुलिस के जवानों पर वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक की आंख फोड़ने का आरोप लगा है। पीड़ित प्रदीप कुमार ने बताया कि वह भांजे दीपक के साथ बाइक से हरकपुरा जा रहा था। उसी क्रम में पुलिसकर्मियों ने वाहन जांच के लिए उन्हें रोका। उनके रुकते ही पुलिस के जवानों ने डंडा चला दिया जो प्रदीप की आंख में लग गया। दारोगा ने कहा कि युवक बाइक लेकर भाग रहा था। उसे रोकने के क्रम में डंडा उसकी आंख में लग गया।

मिली जानकारी के मुताबिक दौलतपुर-मालीपुर मुख्य पथ पर राजोपुर गांव के समीप वाहन जांच के दौरान गुरूवार की दोपहर छौड़ाही पुलिस का बर्बर चेहरा सामने आया है।

बाइक नहीं रोकने पर वाहन जांच कर रहे पुलिसकर्मियों ने लाठी से प्रहार कर बाइक चालक युवक की दाहिनी आंख को लहूलुहान कर दिया।

मामला तूल नहीं पकड़े, इसके लिए पुलिसवालों ने घायल युवक को स्थानीय स्तर पर इलाज के लिए बैठाए रखा लेकिन आसपास के लोगों को इकट्ठा होता देख पुलिस घायल को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गयी।इसके बाद घायल बाइक चालक के परिजनों व रिश्तेदारों ने उसे छौड़ाही पीएचसी पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया।

घायल की पहचान सीमावर्ती समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना के हिरमिया गांव निवासी ब्रह्मदेव महतो के 25 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार के रूप में हुई है। घायल युवक के मुताबिक वह गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्र के हरखपुरा गांव निवासी अपने रिश्तेदार से राजोपुर चिमनी भट्ठा पर भेंट कर बाइक से अपने सहयोगी के साथ हिरमिया लौट रहा था। इसी क्रम में राजोपुर कालेज के समीप वाहन जांच कर रहे पुलिस कर्मियों ने बाइक रोकने का इशारा किया।

पुलिस को देखकर बाइक चालक कर्मियों ने बाइक रोकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक चालक ने जैसे ही बाइक की स्पीड बढ़ायी कि एक पुलिसकर्मी ने उस पर लाठी से प्रहार कर दिया जिससे उसकी दाहिनी आंख में गंभीर चोट आई है। घटना के बाद पीएचसी पर जुटे घायल के रिश्तेदारों ने पुलिस के इस रवैये पर रोष जताते हुए दोषी पुलिसकर्मी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग वरीय पुलिस अधिकारियों से की है।

इस संदर्भ में मंझौल एसडीपीओ एसके रंजन ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। छानबीन में यह पता चला है कि पुलिस को देखकर बाईक चालक भाग रहा था जिसके दौरान वह स्वयं गिरकर चोटिल हो गया। फिर भी मामले की बारीकी से तफ्तीश की जा रही है।

Check Also

भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, 2 और गोली से जख्मी अस्पताल में भर्ती

डेस्क : लॉकडाउन के बावजूद भी बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. ताजा …

नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बम की खबर, उड़ाने की धमकी को लेकर मचा हड़कंप

डेस्क : नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बम होने व उड़ाने की धमकी से बुधवार की …

पुलवामा अटैक :: बिहार दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने कहा – आपकी तरह ही मेरे दिल में भी धधक रही है ज्वाला

डेस्क : एक दिवसीय बिहार दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11:30 बजे पटना एयरपोर्ट …

Trending Videos