Breaking News

बिहार :: साइबर क्राइम के शिकार हुए बीएसएफ जवान, बैंक खाते से उड़ाए 2.55 लाख रुपये

दरभंगा / बेनीपुर : बिहार में साइबर क्राइम के शिकार पढ़ें लिखे लोग हो रहे हैं । साइबर अपराधियों ने तो पूर्व में सीतामढ़ी के डीएम को ही चूना लगा दिया था। उस समय साइबर अपराधियों ने आला अधिकारी द्वारा संचालित जिला प्रशासन के एक बैंक खाते से 24 लाख रुपये उड़ा दिए थे। अब ताजा मामला दरभंगा से है जहां साइबर क्राइम के इस बार शिकार बने हैं बीएसएफ के एक जवान।

मिली जानकारी के मुताबिक बीएसएफ जवान के खाता से साइबर अपराधियों ने 2 लाख, 55 हजार की राशि पर हाथ साफ कर दिया। घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के कोर्थू निवासी सह बीएसएफ के जवान राधाकांत ठाकुर ने शनिवार को बहेड़ा थाना में आवेदन देकर अज्ञात साइबर अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। 

दिए आवेदन में श्री ठाकुर ने कहा है कि बीएसएफ के पद पर त्रिपुरा के तिलियामुरा में पदस्थापित है। उनका बैंक खाता बेनीपुर स्थित एसबीआई के शाखा में है, जिससे साइबर अपराधियों ने विगत 28 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच में 2,55000 निकासी कर लिये जाने की जानकारी मुझे 3 दिसंबर को तब मिला जब वे तेलियामूरा स्थित एसबीआई से पैसे की निकासी के लिए गया। उन्होंने कहा कि मैं अपने एटीएम का उपयोग अंतिम बार 27 अक्टूबर 18 को बेनीपुर स्थित इंडिया वन एटीएम से किया था। उसके बाद जब 3 दिसंबर को एटीएम से राशि निकासी करने गया, तो उनका खाता खाली मिला। बैंक डिटेल के अनुसार यह सारे निकासी बिहार के गया में की गई है। बेनीपुर में साइबर अपराध कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इस तरह लगातार हो रही घटनाओं से ऐसा लग रहा है कि साइबर अपराधियों के लिए अब यह सेफ जोन बना हुआ है। मजे की बात, तो यह है कि अधिकांश बेनीपुर एसबीआई से जुड़े खाताधारी ही इन साइबर अपराधी के शिकार हो रहे है, पर इसके प्रति ना, तो एसबीआई शाखा के अधिकारी संजीदगी दिखा रहे है और न ही स्थानीय पुलिस। पीड़ित बहेड़ा थाना में मामला दर्ज कर अपने भाग्य को कोसते हैं।

Check Also

दरभंगा झंझारपुर समेत पांच सीटों को साधेंगे पीएम मोदी

डेस्क। पीएम मोदी आज दरभंगा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा के जरिए पीएम …

एडीजे प्रथम श्री रामाकांत की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

दरभंगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी के निर्देशानुसार …

दरभंगा :: 06 मई से 08 मई तक होगा ए.वी.एस.सी/ए.वी.पी.डी का मतदान, बनाए गए 23 मतदान दल

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि लोक सभा आम चुनाव-2024 के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *