पटना/मुजफ्फरपुर (संजय कुमार मुनचुन) : सोमवार को बसों का परिचालन शुरू होते ही महीनों बाद मुजफ्फरपुर के बैरिया बस स्टैंड में फिर से रौनक लौट आई है।
- बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप
- SLIET एलुमनी एसोसिएशन बिहार चैप्टर की ऑनलाइन बैठक, संत लोंगोवाल के डायरेक्टर ने की अध्यक्षता
- आज से बुर्का पहनना बैन, लगेगा 96 हजार का जुर्माना
- दरभंगा :: BJP नेता से मारपीट, डीएमसीएच में चल रहा इलाज
- पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर 7 दिवसीय राजकीय शोक
गृह मंत्रालय द्वारा लॉकडाउन के पांचवे चरण में ट्रैन और बसों के परिचालन के आदेश के बाद सोमवार की सुबह से ही बैरिया बस स्टैंड से बस का परिचालन शुरू कर दिया है।
बस और यात्रियों को सेनिटाइज कर, मास्क पहना कर बस में सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए निर्धारित बस सीट के अनुसार यात्रियों को बैठा कर बस को रवाना किया जा रहा है।
बस संचालक ने बताया कि सरकार द्वारा दी गई छूट के अनुसार लॉक डाउन के सभी नियमो का पालन कर पटना, हाजीपुर,सीतामढ़ी,दरभंगा,समस्तीपुर,सहित दूसरे राज्य के लिए बस का परिचालन शुरू कर दिया गया है। दो महीने से लॉकडाउन के कारण बन्द रहे बस परिचालन से दैनिक बस कर्मचारियों की भूखमरी की स्थिति हो गई थी वहीं बस के परिचालन से थोड़ी राहत महसूस हो रही है। बस परिचालन के शुरू होते ही यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है वहीं दो महीने से विरान पड़े बस स्टैंड में फिर से चमक आने लगी है।