Breaking News

चुनौती :: 63 वर्षीय वृद्धा से दिनदहाड़े लूट, बाइकर्स गैंग के सामने माल पुलिस मूकदर्शक

माल / लखनऊ (रामकिशोर रावत) : माल इलाके के शाहमऊ गांव निवासी बृद्ध महिला कस्बा स्थित भारतीय स्टेट बैंक से दोपहर में पच्चीस हजार की नकदी निकालकर अपने घर पैदल अकेले जारही थी।थाने से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर बाइक सवारों ने बृद्धा को मारपीट कर शरुपयों भरा झोला छीनकर भाग निकले। बृद्धा ने शोर मचाया तबतक लुटेरे फरार हो चुके थे। थाने पहुंचकर महिला ने घटना की तहरीर दी।पुलिस तहरीर पर कार्यवाही करने की बात बता रही है।


माल इलाके के शाहमऊ गांव निवासी परभू की पत्नी रामरानी(63) शुक्रवार दोपहर माल कस्बा स्थित भारतीय स्टेट बैंक में अपने बचत खाते से पच्चीस हजार रुपये निकले थे।झोले में पैसे रखकर बृद्धा अकेले ही अपने घर के लिये जारही थी।थाने के पीछे बने अपना बाजार से लगभग सौ मीटर पहुंची होगी कि पीछे से लाल मोटर साइकिल पर लाल शर्ट पहने दो युवक पहुंचे और आगे का रास्ता पूंछा की पीछे बैठे युवक ने महिला के हाथ से रुपयों भरा झोला छिनने लगा।बृद्धा ने जब झोला नही छोड़ा तो युवक ने बाइक मोड़कर महिला के दोनों पैरों के बीच अगला पहिया करके गिरा दिया और महिला के सिर और हाथों पर चोटकर झोला छीनकर भाग निकले।बृद्धा ने शोर मचाया।जबतक लोग पहुंचे तबतक देर हो चुकी थी।बाइक सवार फरार हो चुके थे।महिला ने थाने पहुंचकर अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध तहरीर दी है। पुलिस में घायल महिला को माल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेजा जहां पर डॉक्टरों ने उपचार कर घर भेज दिया।

थाना अध्यक्ष विनोद गोस्वामी ने बताया कि कार्यवाही की जा रही है।पुलिस सम्भावित जगहों पर दबिश भी दे रही है। जबकि गत बुधवार को माल कस्बा निवासी मूलचंद गुप्ता थाने के सामने लगभग तीन सौ मीटर पर स्थित अपनी परचून की दुकान पर थे।जहाँ दो बाइक सवार पहुंचे और उतरकर समान की कीमत पूछने लगे इसी बीच एक लुटेरे ने उनके गले मे पहनी सोने की चेन झपट्टा मारकर खिंच लिया और बाइक पर सवार होकर भाग निकले।मूलचंद ने शोर मचाया तबतक लूटरे जा चुके थे।मूलचंद ने थानेपर तहरीर दी थी लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात जैसा है। वहीं इन दोनों घटनाओं से राहगीरों व दुकानदारों में काफी रोष व्याप्त हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि माल थाने से 300 मीटर दूरी पर ही अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने 48 घंटे के अंदर दो बड़ी लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया।लेकिन वही माल पुलिस हवा में तीर मारते हुए नजर आ रही है।जबकि पुलिस पिकेट पर होने के बाद भी लुटेरों को किसी भी प्रकार का कोई डर नहीं लग रहा है ऐसा लगता है कि लुटेरों को किसी भी प्रकार का पुलिस के प्रति डर ही नहीं बचा है। जिसके चलते बड़ी बड़ी लूट की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं लुटेरे। पुलिस लुटेरों के आगे बनी है मूकदर्शक।

Check Also

सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने कोरोना योद्धा के रूप में फोटो जर्नलिस्ट साथियों का किया सम्मान

लखनऊ । कोरोना महामारी में लोगों जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क चिकत्सीय सुविधा दिलवाने के उद्देश्य …

चंबल वैली में मैराथन प्रतियोगिता का होगा विशाल आयोजन

-कभी दस्यु सम्राटों की रही क्रीड़ा स्थली अब प्रतिभागियों की बनेगी क्रीडा स्थली -चंबल वैली …

विश्व हिंदी दिवस 2021: हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए इन महान साहित्यकार ने किया था संघर्ष

-10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत के तत्कालीन …

Trending Videos