Breaking News

आगरा में ट्रम्प की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम : डीजीपी 

राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो। डीजीपी एचसी अवस्थी ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के 24 फरवरी को प्रस्तावित आगरा दौरे पर उनके स्वागत व सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा के पूरे क्षेत्र को पांच जोन व 15 सेक्टरों में बांटकर पुलिस के जवानों और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
उन्होंने कहा कि अति विशिष्ट अतिथि डोनाल्ड ट्रम्प को त्रुटि रहित और अचूक सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। जोन व सेक्टरों के प्रभारी एसपी व एएसपी स्तर के अधिकारी बनाए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था में 65 राजपत्रित पुलिस अधिकारी, 400 इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर, 2500 पुलिस व पीएसी के सिपाही, 250 एनएसजी व एटीएस के कमांडो तथा पीएसी व अर्द्धसैनिक बलों की 30 कंपनियां तैनात की जाएंगी।


डीजीपी ने कहा कि प्रदेश पुलिस ने अमेरिकी राष्ट्रपति के सुरक्षा प्रबंधन को एक चुनौती के रूप में लिया है। देश की अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय भी स्थापित किया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में सुरक्षा दस्ते भी बनाए गए हैं। ये दस्ते उन्हें अभेद्य सुरक्षा कवच प्रदान करेंगे। सुरक्षा प्रबंधों को और मजबूत बनाने के लिए बम डिस्पोजल इकाइयां, कमांडो यूनिट, रूफ टॉप, एंटी माइन व एंटी सबोटाज टीमों को भी व्यापक रूप से हर जगह तैनात किया गया है।

Check Also

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

बोर्ड परीक्षाओं में उन्नाव जनपद के टॉपरों को शहीद अजीत कुमार आजाद स्मृति सम्मान – ट्री मैन पुलिस दंपत्ति

उन्नाव। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में प्रियदर्शनी नगर के मनोरंजन पार्क …

पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान ने चकरनगर चकरनगर में जनता से किया संपर्क स्थापित

चकरनगर/इटावा। पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान गांव ललूपुरा में क्वारी नदी व सिंध नदी के …