लखनऊ ( सुखलाल ) : कार्ड क्लोनिंग करने वाले गिरोह ने मेडिकल छात्र समेत पांच लोगों के खातों से करीब साढ़े तीन लाख रुपये पार कर दिये। वहीं, कुछ लोगों के साथ ठगों ने बैंक कर्मी बन कर फोन पर बात कर वारदात को अंजाम दिया। पीड़ितों ने एफआईआर दर्ज कराने के साथ साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है।
गोमतीनगर विकल्पखण्ड-2 निवासी अंजली शुक्ला के पास एक कॉल आई थी। फोन करने वाले ने खुद को पीएनबी कर्मी बताते हुये अंजली से उनके अकाउंट की डिटेल हासिल कर ली। कुछ देर बाद ही उनके खाते से करीब 1.58 लाख रुपये निकाल लिये गये। वहीं, होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के छात्र नौशाद अहमद का एचडीएफसी बैंक में अकाउंट है। उन्हें चालू खाता खुलवाना था। ऑनलाइन सर्च करने के बाद केनरा बैंक कस्टमर केयर का नम्बर सर्च कर कॉल की। नौशाद के मुताबिक बैंक कर्मी बन कर बात करने वाले व्यक्ति ने उनके सेविंग अकाउंट और पिन की डिटेल ले ली। कुछ देर बाद ही उनके खाते से 56 हजार रुपये निकल गये।
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
- सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
मैसेज आने पर नौशाद को ठगी का पता चला। वहीं, इन्दिरानगर शीतल रेजीडेंसी निवासी रीता श्रीवास्वत के कार्ड का क्लोन बना कर 45 हजार, सेक्टर-9 निवासी प्रयांशु तिवारी से 31 हजार, सेक्टर-दस निवासी सुधांशु कुमार के अकाउंट से 50 हजार और व्यापारी रितिक कनौजिया के ई-वॉलेट से ठगों ने 29 हजार रुपये पार कर दिये।