माल/लखनऊ (रामकिशोर रावत) : अलग अलग दो गाँवो में सार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आठ बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी। आग आगे बढ़ पाती इससे पहले ग्रामीणों ने अथक परिश्रम कर अपने निजी संसाधनों से आग को बुझा लिया। वही सूचना के डेढ़ घंटे बाद पहुची दमकल टीम महज औपचारिकता निभाकर लौट गयी।
रविवार दोपहर गहदों के मजरे कल्यानपुर गाँव मे खेतो से गुजरी हाईटेंशन विद्युत लाइन के ढीले तार आपस मे टकरा गये। जिससे हुई स्पार्किंग से निकली चिंगारी हरिद्वारी के खेत मे गेहूँ की तैयार फसल पर गिर जाने से खेत मे आग लग गयी। हवा के तेज झोको से आग नासिर , मंचल के खेतों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग इसके आगे बढ़ पाती इससे पहले ही ग्रामीणों ने एक जुटता दिखाते हुए अपने निजी संसाधनों ट्रैक्टरों में लगे टैंकरों की मदद से आग को बुझा लिया। आग से लगभग पाँच बीघा गेहूँ की फसल जलकर राख हो गयी। वही ठोलबजा निवासी बेवा महिला किसान असनकुमारी के खेत से गुजरी हाईटेंशन लाइन से निकली चिनगारी से लगभग तीन बीघा गेहूँ की फसल जलकर राख हो गयी। वही सूचना के बाद डेढ़ घण्टे बाद पहुची दमकल सिर्फ औपचारिकता निभाकर लौट गयी।