Breaking News

डम्मी मतदान कर छात्र-छात्राओं ने जाना मतदान का महत्व

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी राजीव रौशन के आदेशानुसार लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के लिए मतदाता जागरूकता और डम्मी वोटिंग कार्यशाला का आयोजन एम.एल.एस.एम कॉलेज में किया गया।

कार्यक्रम में उप निदेशक जन-सम्पर्क सत्येन्द्र प्रसाद, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आई.सी.डी.एस) डॉ.रश्मि वर्मा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सदर, कॉलेज प्राचार्य शंभू कुमार यादव आदि पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित छात्र और छात्राओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।

Advertisement

कार्यशाला में उपस्थित छात्र और छात्राओं को मतदान के महत्व के बारे में अधिकारियों के द्वारा विस्तार से बताया गया। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान हो, इसके लिए सभी आवश्यक कदम जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश के आलोक में उठाए जा रहे हैं।

उपस्थित सभी मतदाताओं को “मेरा पहला वोट देश के लिए” के बारे में बताया गया और कम से कम 10 मतदाताओं को जागरूक करने का आग्रह भी किया गया।

उपर्युक्त कार्यशाला में उपस्थित पदाधिकारी ने सभी युवा और युवतियों को बताया कि आपका एक-एक मत कीमती है, इसे बर्बाद नहीं होने दें, अपना मत का प्रयोग करें एवं कम से कम दस मतदाता को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।

कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र और छात्राएं डम्मी मतदान किया और मतदान की प्रक्रिया को बारीकी से देखा और समझा। मतदान कर विद्यार्थी काफी खुश हुए और उन्होंने कहा कि मैं मतदान की प्रक्रिया को भली-भांति समझ गया हूं । मैं घर जाकर अपने परिवार और समाज के मतदाताओं को भी जागरूक करूंगा। सभी उपस्थित छात्र छात्राओं को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई।

Check Also

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

आपके काम की खबर :: मतदाता सूचना पर्ची वितरण हेतु विशेष कैम्प 23 और 24 अप्रैल को, अपने बूथ से अपना मतदाता पर्ची अवश्य ले लें…

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 …

पृथ्वी दिवस समारोह का भव्य आयोजन

डेस्क। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग में पृथ्वी दिवस समारोह का …