चंदन कुमार : अपने निर्माण के समय से ही फ़िल्म ट्रेंड में अपने टाईटल को लेकर चर्चा बटोरने वाली भोजपुरी फ़िल्म”यारा तेरी यारी”का फर्स्ट लुक रामनवमी के अवसर पर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया गया है । वायरल होते ही दर्शको में फ़िल्म के प्रति कौतूहल मचा हुआ है।
हैप्पी फ़िल्म इंटरटेनमेंट व नारायण फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता धनंजय सिंह व रवि कुमार है जबकि निर्देशक शिवजीत कुमार ,लेखक वीरू ठाकुर,सूरज द्विवेदी सरस ,रंजीत पटेल, ,संगीत मधुकर आनंद,गीत सुमित चंद्रावंशी,संदीप साजन,संतोष पूरी, छायांकन महेश वेंकट,संकलन दीपक जउल ,एक्शन प्रदीप खड़का,नृत्य राम देवगन,प्रोडक्शन कमल यादव व प्रचारक सोनू निगम हैं।फ़िल्म के फर्स्ट लुक में अरविंद अकेला कल्लू और रितेश पांडेय का एक्शन मूड दिखाई दे रही है,वहीं निधि झा व प्रीति विश्वास का क्रूर रूप में दिख रही है,वही विलेन ग्रुप में देव सिंह और उमेश सिंह का खतरनाक अवतार देखने को मिल रहा है। फर्स्ट लुक के बैकग्राउंड में फायर के साथ आधुनिक कलर दिखाई दे रही है। दोस्ती पर आधारित इस फिल्म के निर्माता ने बताया है कि फ़िल्म पूरी तरह से फैमिली ड्रामे के साथ संगीत से भड़ा एक्शन पैक्ड है।बहरहाल फ़िल्म के मुख्य सितारे हैं अरविंद अकेला कल्लू,रितेश पांडेय,निधी झा,प्रीति विश्वास, आनंद मोहन, धामा वर्मा,देव सिंह,विनोद मिश्रा,संजीव मिश्रा व उमेश सिंह।
- इंटरनेशनल महिला दिवस पर भव्य समारोह आयोजित
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
- सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
- दरभंगा के ओमेगा स्टडी सेंटर का जलवा बरकरार
- बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट…