Breaking News

चुनावी हिंसा :: बिहार के इस जिले में इंटरनेट बंद, STET परीक्षा भी स्थगित

डेस्क। बिहार के सारण जिले के छपरा में मतदान के बाद खूनी झड़प को लेकर धारा 144 लगाया गया है साथ ही इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई।मिली जानकारी के मुताबिक छपरा में मतदान के बाद दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक राजद समर्थक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। जबकि दो अन्य लोग गोली लगने से घायल हैं। दोनों घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई है। इस घटना के बाद केंद्रीय सुरक्षा बलों को मुख्यालय में तैनात रखने का निर्देश दिया गया है।

 

 

वही, सारण जिले में 23 मई तक इंटरनेट सेवाएं बंद रखने का निर्देश गृह विभाग ने आदेश दिया है। इस बीच 22 और 23 मई को होने वाली एसटीईटी परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने यह आदेश जारी किया है।

जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गृह विभाग ने यह फैसला लिया है। फिलहाल पुलिस को स्थिति पर नियंत्रित बनाने को कहा गया है। घटनास्थल पर पुलिस लगातार कैंप कर रही है। भारी संख्या में जवानों को इस काम में लगाया गया है।

 

 

Check Also

बिहार में पूर्व मंत्री 2 राइफल और 57 कारतूस के साथ गिरफ्तार

  डेस्क। बिहार में बाहुबल एक बार फिर सिर उठाने लगा है। बक्सर में हथियार …

Ration Card e-KYC :: अब बिहार के बाहर रहने वाले भी राशन कार्ड में करवा सकते हैं आधार सीडिंग

  डेस्क। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत आच्छादित राशन कार्ड में अंकित प्रत्येक सदस्य की …

बिहार में दरिंदगी :: नशे का इंजेक्शन देकर चार दिनों तक नाबालिग से गैंगरेप

डेस्क। बिहार में हैवानियत की हदें पार कर देने वाला मामला सामने आया है। पूर्वी …