Breaking News

बिहार :: ट्रेड यूनियनों की हड़ताल के समर्थन में वाम दलों का बिहार बंद असरदार

पटना (संजय कुमार मुनचुन) : ट्रेड यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर दो दिवसीय आम हड़ताल के दूसरे दिन वाम दलों के बिहार बंद का आज सुबह से ही व्यापक असर देखा जा रहा है. भाकपा-माले समर्थकों ने जहानाबाद में इंटरसिटी एक्सप्रेस को रोककर गया-पटना रेलखंड पर यातायात बाधित कर दी है. 

आरा, दरभंगा, सिवान, अरवल, गया, नालंदा, भागलपुर आदि तमाम जगहों पर सड़क यातायात को बाधित किया गया है. भाकपा-माले समेत अन्य वाम दलों के बंद के समर्थन को राजद व अन्य दूसरी पार्टियांे ने भी समर्थन किया है. संगठित क्षेत्र के मजदूरों-कर्मचारियों के साथ-साथ आज बड़ी संख्या में स्कीम वर्कर, खेत मजदूर, निर्माण मजदूर, मनरेगा मजदूर, शिक्षक, छात्र-नौजवान आदि भी सड़क पर उतर रहे हैं. बंद के समर्थन में किसान संगठन भी एकजुटता मार्च आयोजित कर रहे हैं.

बिहार बंद की प्रमुख मांगों में श्रम कानूनों में मालिक पक्षीय सुधारों को वापस लेने, सभी के लिए न्यूनतम वेतन 18 हजार का प्रावधान करने, समान काम के लिए समान वेतन लागू करने, पुरानी पेंशन नीति बहाल करने, महंगाई पर रोक लगाने, धान खरीद की गारंटी करने, मनरेगा मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी देने, भावंतर योजना लागू करने, किसानों के सभी कर्जे माफ करने, अपराध पर रोक लगाने, शेल्टर होम मामले में राजनीतिक संरक्षण की जांच कराने, बेरोजगारी भत्ता देने आदि मांगें शामिल हैं.

  • जहानाबाद में इंटरसिटी एक्सप्रेस को माले समर्थकों ने रोका, दरभंगा में बंद समर्थकों पर भाजपा का हमला.
  • दरभंगा, आरा, गया, अरवल, सिवान, नालंदा, जमुई, भागलपुर में बंद का व्यापक असर.
  • संगठित मजदूर-कर्मचारियों के साथ लाखों खेत व ग्रामीण मजदूर-स्कीम वर्कर, मनरेगा मजदूर बंद के समर्थन में.
  • कई स्थानों पर रेलवे व सड़क यातायात बाधित, पटना में रसोइया संगठनों ने निकाला मार्च.

पटना में अहले सुबह बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ की राज्य अध्यक्ष सरोज चौबे के नेतृत्व में सैंकड़ों रसोइयों ने बंद के समर्थन में पटना रेलवे स्टेशन से मार्च आरंभ किया और डाकबंगला चौराहा, रेडिया स्टेशन होते हुए शहर के विभिन्न इलाकों में मार्च किया. विदित हो कि रसोइया संघ विदित 7 जनवरी से ही आम हड़ताल पर हैं. पटना में टेंपो चालकों की हड़ताल प्रभावी रूप से दिखलाई पड़ रही है. टेंपो यूनियन के नेता मुर्तजा अली व नवीन मिश्रा इसका नेतृत्व कर रहे हैं.

आरा में भाकपा-माले विधायक सुदामा प्रसाद, केंद्रीय कमिटी के सदस्य राजू यादव व मनोज मंजिल, ऐपवा नेत्री संगीता सिंह, राज्य कमिटी के सदस्य कयामुद्दीन अंसारी, नगर सचिव दिलराज प्रीतम, अधिवक्ता अमित कुमार बंटी, शोभा मंडल, सुरेश पासवान, शशि नाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में बंद समर्थकों ने आरा बस स्टैंड को जाम कर दिया और पटना-आरा यातायात सेवा को बाधित कर दी है. आरा के जगदीशपुर में भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने एनएच 30 को नयकाटोला, जगदीशपुर में जाम कर यातायात को बाधित कर दी है. बिहिया में भी यातायात पूरी तरह ठप्प है.

दरभंगा में एनएच 57 को सिमरी में जाम किया गया, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने माले समर्थकों पर हमला किया और मारपीट की. इसके खिलाफ बंद समर्थकों ने सिमरी थाने पर प्रदर्शन किया. दरभंगा-बहेड़ी पथ मिर्जापुर पर सुबह 7 बजे से जाम है. बहादुरपुर के तारालाही में दरभंगा-समस्तीपुर रोड जाम है. एनएच 57 मब्बी में बाधित है. दरभंगा-जयनगर एनएच 105 भी पूरी तरह जाम है. दरभंगा-बिरौल रोड को माले कार्यकर्ताओं ने बेनीपुर में जाम कर ठप्प कर दिया है. सड़क जाम का नेतृत्व भाकपा-माले राज्य कमिटी सदस्य सह प्रखंड सचिव अभिषेक कुमार, खेग्रामस प्रखण्ड अध्यक्ष गणेश महतो, विनोद सिंह, रामबाबू साह, रामचंद्र राम, मुंशी यादव, सुनीता देवी, उत्तम पासवान, लखिया देवी आदि ने किया.

गया में माले कार्यकर्ताओं ने सुबह 7 बजे से ही टिकारी-कुर्था रोड को जाम कर दिया. गया-इसलामपुर रोड शांतिनगर में जाम है. अरवल में माले जिला सचिव महानंद के नेतृत्व में गया-औरंगाबाद एनएच 82 को भगत सिंह चैक पर जाम कर दिया गया है. जहानाबाद-अरवल रोड पर भी परिचालन बाधित है. जहानाबाद में ट्रेन यातायात बाधित करने के उपरांत माले जिला सचिव श्रीनिवास शर्मा व राज्य कमिटी के सदस्य रामबलि सिंह यादव के नेतृत्व में शहर में मार्च निकला. पटना ग्रामीण के दुल्हिन बाजार व पालीगंज में भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने पटना-औरंगाबाद रोड पर जाम लगा रखा है.

सिवान में बंद के समर्थन में बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ व इंसाफ मंच के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे. पूरे जिले में बंद का व्यापक असर दिख रहा है. सहरसा में माले जिला सचिव ललन यादव व खेग्रामस के जिलाध्यक्ष विक्की राम के नेतृत्व में सैंकड़ों बंद समर्थकों ने शहर के प्रमुख इलाकों में मार्च किया. सुपौल में त्रिवेणीगंज में बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है. पूर्णिया के रूपौली में भाकपा-माले सहित अन्य वाम दलों ने बिहार बंद का जुलूस नेतृत्व किया. बेगूसराय में भाकपा-माले व रसोइया संघ के नेतृत्व में एनएच 31 जाम किया है.

Check Also

पटना जंक्शन पर शराब पार्टी, रेलवे के 7 इंजीनियर समेत 10 गिरफ्तार

डेस्क। पटना जंक्शन पर शराब पार्टी करते हुए रेलवे के 7 इंजीनियर समेत 10 लोगों …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …

BPSC TRE 3.0 :: शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द, पेपर लीक को लेकर लिया बड़ा फैसला

डेस्क। बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE 3.0) को रद्द कर दिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *