सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के द्वितीय चरण में दरभंगा के 78- कुशेश्वरस्थान (अ.जा.), 79- गौड़ाबौराम, 80- बेनीपुर, 81- अलीनगर एवं 82- दरभंगा ग्रामीण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण कराया गया।
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
कुशेश्वरस्थान एवं गौड़ाबौराम में पूर्वाह्न 7:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक तथा बेनीपुर, अलीनगर एवं दरभंगा ग्रामीण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पूर्वाह्न 7:00 बजे से अपराह्न 6:00 बजे तक मतदान कराया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला दण्डाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम जिला नियंत्रण कक्ष से सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का निगरानी एवं अनुश्रवण कर रहे थे। मतदान का प्रतिशत निम्न प्रकार रहा :- 78 कुशेश्वरस्थान (अ.जा.)- 55.3%, 79 गौड़ाबौराम- 53.8%, 80 बेनीपुर 53.4%, 81 अलीनगर- 55.2% एवं 82 दरभंगा ग्रामीण- 53.2% रहा। इस प्रकार दरभंगा जिला का मतदान प्रतिशत 54.18 रहा। मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
दरभंगा के 5 विधानसभा क्षेत्रों में आज का मतदान प्रतिशत
- 78- कुशेश्वरस्थान (अ.जा.)55.3%
- 79- गौड़ाबौराम-53.8%
- 80- बेनीपुर – 53.4 %
- 81- अलीनगर -55.2 %
- 82- दरभंगा ग्रामीण – 53.2 %
अपराह्न 03:00 बजे मतदान का प्रतिशत
- 78- कुशेश्वरस्थान (अ.जा.)47%
- 79- गौड़ाबौराम-40%
- 80- बेनीपुर -45%
- 81- अलीनगर -41%
- 82- दरभंगा ग्रामीण -42%
अपराह्न 01:00 बजे मतदान का प्रतिशत
- 78- कुशेश्वरस्थान (अ.जा.)27.6%
- 79- गौड़ाबौराम-27.2%
- 80- बेनीपुर -25.8%
- 81- अलीनगर -26.3%
- 82- दरभंगा ग्रामीण -26.9%
पूर्वाह्न 11:00 बजे मतदान का प्रतिशत
- 78- कुशेश्वरस्थान (अ.जा.)15.9%
- 79- गौड़ाबौराम-16.1%
- 80- बेनीपुर -14.7%
- 81- अलीनगर -15.3%
- 82- दरभंगा ग्रामीण -16.3%
सुबह 9 बजे तक दरभंगा के 5 विधानसभा क्षेत्र में मतदान की स्थिति
- 78- कुशेश्वरस्थान (अ.जा.)6.1%
- 79- गौड़ाबौराम-5.3%
- 80- बेनीपुर -5.8%
- 81- अलीनगर -5.2%
- 82- दरभंगा ग्रामीण -6.5%
द्वितीय चरण के मतदान में दरभंगा के 05 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 78-कुशेश्वरस्थान (अ0जा0), 79-गौड़ाबौराम, 80-बेनीपुर, 81-अलीनगर एवं 82- दरभंगा ग्रामीण में मतदान केन्द्रों/मतदाताओं से संबंधित आँकड़े इस प्रकार हैं –
- 78-कुशेश्वरस्थान(अ.जा.):- पुरुष मतदाताओं की संख्या – 131748, महिला मतदाताओं की संख्या – 118847, TG मतदाताओं की संख्या – 0, पी.डब्लू.डी पुरूष मतदाता की संख्या – 932, पी.डब्लू.डी महिला मतदाता की संख्या – 483, पी.डब्लू.डी TG मतदाता की संख्या – 0 कुल पी.डब्लू.डी मतदाता की संख्या – 1415 कुल मतदाताओं की संख्या – 252010
- 79-गौड़ाबौराम :- पुरुष मतदाताओं की संख्या – 132131, महिला मतदाताओं की संख्या – 119874, TG मतदाताओं की संख्या – 5, पी.डब्लू.डी पुरूष मतदाता की संख्या – 963, पी.डब्लू.डी महिला मतदाता की संख्या – 501, पी.डब्लू.डी TG मतदाता की संख्या – 0 कुल पी.डब्लू.डी मतदाता की संख्या – 1464 कुल मतदाताओं की संख्या – 253474
- 80-बेनीपुर :- पुरुष मतदाताओं की संख्या – 152529, महिला मतदाताओं की संख्या – 136317, TG मतदाताओं की संख्या – 0, पी.डब्लू.डी पुरूष मतदाता की संख्या – 849, पी.डब्लू.डी महिला मतदाता की संख्या – 319, पी.डब्लू.डी TG मतदाता की संख्या – 0 कुल पी.डब्लू.डी मतदाता की संख्या – 1168 कुल मतदाताओं की संख्या – 290014
- 81-अलीनगर :- पुरुष मतदाताओं की संख्या – 144086, महिला मतदाताओं की संख्या – 131168, TG मतदाताओं की संख्या – 0, पी.डब्लू.डी पुरूष मतदाता की संख्या – 1262, पी.डब्लू.डी महिला मतदाता की संख्या – 758, पी.डब्लू.डी TG मतदाता की संख्या – 0 कुल पी.डब्लू.डी मतदाता की संख्या – 2020 कुल मतदाताओं की संख्या – 277274
05. 82- दरभंगा ग्रामीण :- पुरुष मतदाताओं की संख्या – 154331, महिला मतदाताओं की संख्या – 136104, TG मतदाताओं की संख्या – 2, पी.डब्लू.डी पुरूष मतदाता की संख्या – 1141, पी.डब्लू.डी महिला मतदाता की संख्या – 819, पी.डब्लू.डी TG मतदाता की संख्या – 0 कुल पी.डब्लू.डी मतदाता की संख्या – 1960 कुल मतदाताओं की संख्या – 292397
द्वितीय चरण में होने वाले पांच विधानसभाओं के कुल मतदाताओं की संख्या का आंकड़ा
● कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या :- 7,14,825
● कुल महिला मतदाताओं की संख्या :- 6,42,310
● कुल थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या :- 07
◆ पी.डब्लू.डी पुरुष मतदाताओं की संख्या :- 5147
◆ पी.डब्लू.डी महिला मतदाताओं की संख्या:- 2880
◆ पी.डब्लू.डी थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या:- 0
■ कुल पी.डब्लू.डी मतदाताओं की संख्या :- 8027
★ कुल मतदाताओं की संख्या :- 13,65,169
कोविड 19 के गाइडलाइन के अनुसार सभी मतदान केंद्रों को सैनिटाइज कराया जा रहा है। साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने हेतु 6 फीट की दूरी पर 3 लाईन में गोलाकार बनाया गया है। सभी मतदान केंद्रों पर इंफ्रारेड थर्मामीटर की व्यवस्था है। प्रत्येक मतदाता के लिए ग्लब्स एवं सेनेटाइजर की व्यवस्था की गयी है।
- मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को अपनी पहचान स्थापित करने के लिए ईपिक कार्ड नहीं रहने की स्थिति में 11 वैकल्पिक दस्तावेज में से कोई एक अपने साथ लाना अनिवार्य है। वैकल्पिक दस्तावेजों की सूची निम्नलिखित है।
- आधार कार्ड,
- मनरेगा जॉब कार्ड,
- बैंको/ डाकघरों द्वारा जारी की गयी फोटोयुक्त पासबुक
- श्रम संसाधन मंत्रालय द्वारा निर्गत स्वास्थ्य बिमा र्स्माट कार्ड,
- ड्राईविंग लाईसेंस,
- पैन कार्ड,
- एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए सर्माट कार्ड,
- भारतीय पासपोर्ट,
- फोटोयुक्त पेंशनद स्तावेज,
- केन्द्र सरकार,राज्य सरकार/लिमिटेड कम्पनी,सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम द्वारा निर्गत फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र एवं
- सांसद, विधायक एवं विधान पार्षद को निर्गत सरकारी पहचान पत्र।
नोट: केवल मतदाता पर्ची के आधार पर मतदान नहीं किया जा सकेगा तथा बिना मतदाता पर्ची के भी मतदान किया जा सकता है।
दोनों परिस्थितियों में मतदाताओं को अपनी पहचान स्थापित करने के लिए ईपिक कार्ड या उपर्युक्त 11 वैकल्पिक दस्तावेजों में से एक वैकल्पिक दस्तावेज लाना अनिवार्य होगा।