बीकेटी/लखनऊ।बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जलालपुर में नैहरे सुखी नलकूप खराब कई वर्षों से डालीगंज राजबहा नहर की सफाई नहीं की गई बीच बीच में नैहरे पट सी गई है ऐसे में शासन प्रशासन वह भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का ध्यान किसानों के प्रति नहीं जा रहा है गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी की दो दो

बार सरकार बन गई है जहां एक तरफ किसानों में खुशी की लहर दौड़ी कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है किसानों के लिए खुशहाली लाएगी लेकिन ऐसा कुछ प्रदेश या क्षेत्र में देखने को नहीं मिल रहा है कि खुशहाली की जगह किसानों के प्रति बदहाली ही बदहाली साबित होती दिखाई दे रही है वही ऐसा ही एक मामला ग्राम जलालपुर में देखने को मिला जहां पर कई वर्षों से सरकार द्वारा बनाई गई सरकारी नलकूप की नालियां चोक पड़ी है नलकूप संख्या 146 की कुंडी जो राम मदन सिंह सन ऑफ सरगी काशी नरेश सिंह की मोड़ पर बनी थी पाइप लाइन कट जाने के कारण कई वर्षो से बंद पड़ी है स्थानीय नागरिकों ने कई बार शासन-प्रशासन को पत्राचार के माध्यम से अवगत भी कराया गया लेकिन बड़ी ही दिलचस्प बात यह है कि । शासन-प्रशासन के अधिकारी बैठे धृतराष्ट्र आज तक पाइपलाइन को खुलवाने की जहमत भी नहीं जुटा पाए। छोटे भैया किसानों की कोई सुनने वाला नहीं है जहां खेतों में किसान अपनी आम
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
- सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
जरूरतों को पूरा करने के लिए खेतों में बॉय सब्जियों के माध्यम से दिनचर्या जीविका का साधन बना कर चल रहे हैं खेतों में बॉय हरी-भरी सब्जियां तरोई लव की कद्दू केला भिंडी मेंथा गन्ना आदि फसलें सूखने की कगार पर हैं जलालपुर में बना यह सरकारी नलकूप दर्शा रहा है कि कौन अधिकारी या शासन में बैठे मोदी या योगी जी हमको कब ठीक करवाएंगे और हमारी बंद पड़ी ना लिया कब खुलवा कर छोट भैया किसानों के खेतों में पानी जाएगा । किसानों का एक ही मात्र सहारा था। सरकारी नलकूप वह भी बंद हुआ चौक नालियां पड़ी हैं । और डालीगंज रजबहा नहर विभाग के द्वारा बनाई गई नहरों में पानी भी नहीं आ रहा है इस स्थिति में क्षेत्रीय किसान अब जाए तो जाए कहां।