Breaking News

सीएए से डरने की जरूरत नही – बृजेश पाठक

राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो। नागरिकता संशोधन कानून से किसी को डरने की आवश्यक्ता नहीं है। यह कानून पडोसी देश के अल्पसंख्यकों की नागरिकता के लिए है। मंगलवार को यह बात विधि व न्याय मंत्री बृजेश पाठक ने कही। वो पारिवारिक न्यायालय बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित तहरी भोज कार्यक्रम में वकीलों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने लखनऊ में कानून व्यवस्था को और भी सुदृढ़ बनाने के लिए कमिश्नर प्रणाली का भी जिक्र किया।

कहा कि इस व्यवस्था से अपराधों पर अंकूश लगेगा और अमन चैन कायम होगा। उन्होंने इस मौके पर परिवारिक न्यायालय परिसर में विधायक निधि से एक र्केटीन बनाने की घोषणा की। साथ ही सूबे में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के बाबत गंभीरता से विचार करने का आश्वासन भी वकीलों को दिया। इससे पूर्व पारिवारिक न्यायालय बार एसोसिएशन की ओर से उनका जोरदार स्वागत किया गया। बार के अध्यक्ष पद्म कीर्ति ने वकीलों की समस्याओं का जिक्र करते हुए सूबे में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की

Check Also

पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान ने चकरनगर चकरनगर में जनता से किया संपर्क स्थापित

चकरनगर/इटावा। पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान गांव ललूपुरा में क्वारी नदी व सिंध नदी के …

टीबी मरीजों के नोटिफिकेशन को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

संस्था द्वारा छह माह के लिए टीबी मरीजों को गोद लिया गया है द्य हर …

चकरनगर में भारी बारिश का कहर कई घर धराशाही हो परिजनों ने लिया बरसाती का सहारा

(डॉ0एस.बी.एस. चौहान) चकरनगर (इटावा), चकरनगर विकासखंड के अंतर्गत हुई मौसमी बरसात से चारों तरफ तबाही …