पटना ब्यूरो (संजय कुमार मुनचुन) : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण की शीघ्र पहचान करने के लिए अब 3 निजी स्थानों पर इसकी जांच की जा सकेगी। जिन 3 निजी लैब को कोरोना रोगियों की जांच करने के लिए अधिकृत किया गया है उनमें से 1 मुजफ्फरपुर तो 2 पटना में हैं।
- पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश
- Meet one of Bihar’s youngest entrepreneur RAJESHWAR RANA
- लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
- मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
- कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
वहीं जिन निजी क्लिनिकों को कोरोनावायरस की जांच के लिए मान्यता दी गई है उनमें Path Kind Diagnostic Subhash nagar Patna, Path Kind Diagnostic jhuran Chapra Muzaffarpur और डॉ लाल पैथ लैब पटना शामिल हैं। ये जानकारी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर दी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा 3 निजी लैब को भी इस अभियान से जोड़ा गया है। निजी लैब में भी उन्हीं लोगों की जांच हो सकेगी जिन्हें इसके लक्षण हैं या जो संदिग्धों या संक्रमित लोगों के सपंर्क में आये हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि तेजी से जांच करने पर रोगियों का शीघ्र पता लग जाएगा और अन्य लोगों में संक्रमण फैलने से पहले ही मामले जल्द नियंत्रित हो सकेंगे।