पटना ब्यूरो (संजय कुमार मुनचुन) : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण की शीघ्र पहचान करने के लिए अब 3 निजी स्थानों पर इसकी जांच की जा सकेगी। जिन 3 निजी लैब को कोरोना रोगियों की जांच करने के लिए अधिकृत किया गया है उनमें से 1 मुजफ्फरपुर तो 2 पटना में हैं।
- पुलिस दंपती सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा और रीना पाण्डेय ‘हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव’ में हुए सम्मानित
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
वहीं जिन निजी क्लिनिकों को कोरोनावायरस की जांच के लिए मान्यता दी गई है उनमें Path Kind Diagnostic Subhash nagar Patna, Path Kind Diagnostic jhuran Chapra Muzaffarpur और डॉ लाल पैथ लैब पटना शामिल हैं। ये जानकारी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर दी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा 3 निजी लैब को भी इस अभियान से जोड़ा गया है। निजी लैब में भी उन्हीं लोगों की जांच हो सकेगी जिन्हें इसके लक्षण हैं या जो संदिग्धों या संक्रमित लोगों के सपंर्क में आये हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि तेजी से जांच करने पर रोगियों का शीघ्र पता लग जाएगा और अन्य लोगों में संक्रमण फैलने से पहले ही मामले जल्द नियंत्रित हो सकेंगे।