इटौंजा/लखनऊ (राम मोहन गुप्ता) : जेष्ठ माह के तीसरा मंगलवार को इटौंजा में किसान यूनियन बबली गौतम कार्यालय पर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया गया है आज इटौंजा क्षेत्र अन्य गांव में शिवपुरी मे शंकर जी व हनुमान जी के स्थान पर भंडार आयोजित किया प्रसाद ग्रहण किए गए हैं सिंघम आओ भुइया देवी के स्थान पर भंडारा आयोजित किया पर किया गया है ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह भंडारों का आयोजन हुआ और बजरंगबली के जयकारे गूंजते रहे।

इसी क्रम में कुंडापुर गांव में ब्रम्हदेव धार्मिक स्थल पर भंडारे का आयोजन किया गया तथा भजनों द्वारा बजरंगबली के जीवन का गुणगान हुआ । हनुमानपुर में भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने भंडारे में अथक योगदान दिया।
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
- सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
इसी क्रम में बग नगर पंचायत इटौंजा, अमानीगंज, नगर पंचायत महोना में भी भंडारों का आयोजन किया गया ।और जवाबी भजनों का भी आयोजन हुआग्राम पंचायत अटेसुवा में भैरों बाबा मंदिर पर बड़े मंगल पर गांव वालों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम प्रधान आजाद अंसारी के साथ लल्ला मौर्या आशीष गौतम विकास पिन्टू कांशीराम गौतम आदि लोगों ने भंडारे में आये लोगों को प्रसाद गृहण कराया।