डेस्क : अगर जज्बा हो सीने में तो कोई भी लक्ष्य बड़ा नही होता ऐसा ही कुछ अजूबा कारनामा में इतिहास रचने वाले महुआ क्षेत्र के बिझरौली गांव निवासी 15 वर्षीय मोहम्मद परवेज उर्फ टाइगर ने सात दिनों में 80 घंटे दौड़कर मंगलवार को दिल्ली पहुंचा।
उन्होंने यहां केंद्रीय मंत्री सह हाजीपुर सांसद रामविलास पासवान में मुलाकात कर जंदाहा से दिल्ली तक कि सफर पर की बात बतायी।और नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर पीएम मोदी से मिलने की इच्छा जतायी है।
मोहम्मद परवेज़ अंसारी ने बताया कि नरेंद्र मोदी से मिलकर सिफारिस करूँगा कि मुझे देश के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला तो मैं ओलाम्पिक में भारत व बिहार का नाम रौशन कर सकता हूँ।
उन्होंने बताया है कि मैं प्रत्येक दिन करीब 25 से 30 किलोमीटर की दूरी तय करता हूँ।बीते वर्ष उन्हें पासपोर्ट बीजा नही बनाने के कारण एशिया ओलिपिक गेम में शामिल होने का मौका नही मिल सका था।
इसलिए वो अपने मन मे एक अनोखा करने का ठाना और अपने गांव जंदाहा के बिझरौली से 15 जनवरी को दोपहर को दौड़ते हुए रवाना हुआ।उसके बाद सात दिनों तक दौड़ते सारण,यूपी के मउ,आजमगढ़ होते हुए दिल्ली पहुंचकर नया कीर्तिमान बनाया।दिल्ली पहुंच सांसद से मिलने के बाद श्री पासवान ने आश्वासन दिया है कि वे पीएम मोदी जी से मिलाने में मदद करेंगे।
हाजीपुर के बिजरौली गांव, (जंदाहा) के धावक मोहम्मद परवेज़ आलम उर्फ टाइगर ने हाजीपुर से नई दिल्ली की लगभग 1200 कि०मी० की दूरी 80 घण्टे में दौड़कर पूरी की। साथ में उनके सहयोगी श्री रहमत अंसारी भी थे। बिहार और हाजीपुर को गर्व है ऐसे प्रतिभाशाली धावक पर। #Hajipur pic.twitter.com/SOVZtiTORf
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) January 23, 2019
श्री पासवान ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट कर प्रतिभाशाली परवेज का हौसला बढ़ाया।परवेज के साथ उनके साथी रहमत अंसारी भी साइकल से दिल्ली तक कि सफर तय किया। उन्होंने बताया हैं की दिल्ली से पहुंचने से गाजियाबाद में वारिश होने के बजह से रात्रि का विश्राम थाने में किया।
मंगलवार को उन्होंने फोन पर दिल्ली पहुंचने की सूचना दी।इस दौरान उनके पिता मदीना अंसारी के साथ अन्य लोग भी ट्रेन से दिल्ली गए है।इस कारनामे को पूरा करने में गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है।सभी के जुबां पर एक अनोखा कार्य करने वाले परवेज की नाम गूंज रहा है।पूरा वैशाली परवेज पर नाज कर रहे है।