Breaking News

रेलयात्री :: आज रात 5.35 घंटे तक नहीं बुक होंगी ऑनलाइन टिकट, पूछताछ सेवा 139 भी रहेंगी बंद

डेस्क : भारतीय रेलवे की इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट मेंटिनेंस के चलते 5 घंटे से ज्यादा बंद रहेगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेलवे की ओर से मेंटिनेंस की वजह से कंप्यूट्रीकृत यात्री रिजर्वेशन सेवा को 5.35 घंटों के लिए बंद रखने का फैसला लिया है.

इसीलिए रिजर्वेशन के साथ-साथ अन्य सर्विसेस भी इससे प्रभावित होंगी. रेलवे की पूछताछ सेवा 139 सेवा भी इस दौरान बंद रहेगी.

  • कंप्यूट्रीकृत आरक्षण प्रणाली बंद होने के चलते इस दौरान इंटरनेट बुकिंग, पीआरएस इंक्वायरी, ईडीआर सेवा व रेलवे की पूछताछ सेवा 139 पूरी तरह से बंद रहेगी.
  • इस दौरान सभी पीआरएस पर मौजूद एसएमएस की सेवाएं भी इस दौरान बंद रहेंगी

रेलवे की ओर से इलेक्ट्रिकल मेंटिनेंस के लिए दिल्ली स्थित कंप्यूट्रीकृत रिजर्वेशन सिस्टम को 13 जुलाई की रात 11 बजे से अगले दिन सुबह 4.35 बजे तक बंद रखने का फैसला लिया है. इस दौरान कंप्यूटर आरक्षण प्रणाली से संबंधित सभी सेवाएं बंद रहेंगी.

Check Also

वाचस्पति मिश्र के न्याय दर्शन से मिथिला में बौद्ध दर्शन निष्प्रभावी – शंकर झा

प्रसिद्ध लेखक शंकर झा की कलम से : मिथिला के अद्वैत वेदान्त दर्शन पर बौद्ध दर्शन …

मिथिला विभूति मण्डन मिश्र आदि शंकराचार्य से पराजित नहीं – शंकर झा

प्रसिद्ध लेखक शंकर झा की कलम से : मण्डन मिश्र “पूर्व मीमांसा दर्शन के बड़े प्रसिद्ध …

विद्यापति जैसे महान् भाषाविद् और विद्वान द्वारा वरिष्ठ मैथिल रचनाकारों का पूर्ण सम्मान

डेस्क : विद्यापति संस्कृत विद्वान के परिवार में जन्म लिए थे तथा खुद भी संस्कृत …