Breaking News

राजेश्वर राणा एंड टीम ने विश्व रक्तदान दिवस पर किया रक्तदान

दरभंगा : विश्व रक्तदान दिवस पर छात्र जदयू विश्वविद्यालय अध्यक्ष आसिफ कमाल के नेतृत्व में डीएमसीएच हॉस्पिटल जाकर 20 छात्र जदयू के साथियों अपना रक्तदान किया अध्यक्ष आसिफ कमाल ने कहा आगे भी लगातार ब्लड की आवश्यकता होने पर छात्र जदयू के साथी अपना रक्तदान करने के लिए सदैव तैयार है और लगातार गरीब असहाय जिनको ब्लड की आवश्यकता पड़ती है उनके लिए छात्र जदयू लगातार कई वर्षों से अपना रक्तदान करके जान बचा चुके हैं और आगामी दिनों में छात्र जदयू हर कॉलेज के पास रक्तदान शिविर लगाकर छात्र छात्राओं आम जनमानस को रक्तदान करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाएंगे वही छात्र जदयू साथियों द्वारा रक्तदान करने पर वहीं मौजूद डीएमसीएच के अधीक्षक राज रंजन प्रसाद ने हर्ष व्यक्त किया और कहा मैं छात्र जदयू के आए हुए तमाम साथियों को बधाई देता हूं रक्तदान करना मानवता की सबसे बड़ी सेवा है रक्तदान कर दूसरों की जान बचाई जा सकती है।

प्रदेश संगठन सचिव युवा जदयू राजेश्वर राणा ने अपने साथियों के साथ रक्तदान किया और कहा कि रक्तदान करना ही मानवता की सच्ची सेवा है और आगे भी जन जागरूकता अभियान चलाएंगे रक्तदान करने के बाद सभी साथी विकास कुमार, गौरव चौधरी मो० मोजम्मिल रजा आकाश वर्मा सफी अहमद, पुरुषोत्तम चौधरी विकास कुमार साहूअमितेश कुमार रितेश गुप्ता ने अपना सर्टिफिकेट लिया।

Check Also

आपके काम की खबर :: मतदाता सूचना पर्ची वितरण हेतु विशेष कैम्प 23 और 24 अप्रैल को, अपने बूथ से अपना मतदाता पर्ची अवश्य ले लें…

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 …

पृथ्वी दिवस समारोह का भव्य आयोजन

डेस्क। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग में पृथ्वी दिवस समारोह का …

चमकी को धमकी :: अब थाना प्रभारी पहुंचाएंगे वांछितों तक ओआरएस घोल, बैठक में डीएम एसएसपी ने दिए कई अहम निर्देश

डेस्क। दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रौशन ने AES/JE (चमकी बुखार) कालाजार एवं मलेरिया रोकथाम को लेकर …