Breaking News

गोवंश आश्रय स्थलों में चल रही की अनियमितताओं रिपोर्ट न्यायालय में तलब

लखनऊ (सूरज अवस्थी) : प्रदेश की योगी सरकार द्वारा गौ संरक्षण के लिए बनाए गए गौशालाओं के निर्माण व क्रियान्वयन में हुई लूट घसोट को लेकर किसानमंच द्वारा माननीय न्यायालय में एक जांच याचिका दायर की गई थी, जिस पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को जांच करा कर 6 सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने को कहा है। इस मामले की अगली सुनवाई 15 जुलाई को होनी है।

किसानमंच के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी रिंकू व अन्य की जनहित याचिका पर न्यायमूर्ति पंकज कुमार जायसवाल व न्यायमूर्ति रजनीश कुमार की खंडपीठ ने शुक्रवार को यह आदेश दिया है। याचिकाकर्ता द्वारा आरोप लगाया गया है कि छुट्टा पशुओं के लिए प्रदेश भर में बनाए गए गौ आश्रय केंद्रों के निर्माण से लेकर उसमें जानवरों के रखरखाव तक में बड़े पैमाने पर लूट घसोट की गई है।

गोवंश आश्रय केंद्रों के निर्माण को में कई बड़े अधिकारियों और ग्राम प्रधानों ने मिलकर बड़ी रकम हड़पने का काम किया है। याचिकाकर्ता ने न्यायालय से यह भी आग्रह किया है कि गौ आश्रय केंद्रों को नियमानुसार बनाया जाए ताकि घूम रहे छुट्टा जानवरों को इसमें उचित व्यवस्था के साथ रखा जा सके व उनके चारे पानी की व्यवस्था हो सके जिससे कि किसानों को हो रहे नुकसान से छुटकारा मिल सके व सरकार के महत्वकांछी फैसले को अमलीजामा पहनाया जा सके।

Check Also

सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने कोरोना योद्धा के रूप में फोटो जर्नलिस्ट साथियों का किया सम्मान

लखनऊ । कोरोना महामारी में लोगों जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क चिकत्सीय सुविधा दिलवाने के उद्देश्य …

चंबल वैली में मैराथन प्रतियोगिता का होगा विशाल आयोजन

-कभी दस्यु सम्राटों की रही क्रीड़ा स्थली अब प्रतिभागियों की बनेगी क्रीडा स्थली -चंबल वैली …

विश्व हिंदी दिवस 2021: हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए इन महान साहित्यकार ने किया था संघर्ष

-10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत के तत्कालीन …

Trending Videos