माल/लखनऊ (रामकिशोर रावत) : माल सीएचसी पर स्वास्थ्य कर्मी मातृ और शिशु कल्याण योजनाओं के प्रति कितना सतर्क हैं। यह हफ्तेभर से परचून की दुकान पर रखे दर्जनभर वैक्सिनों से भरे दो कैरियरवैग देख कर पता चलता है। जिन्हें मीडिया की नजरों में आने पर अधीक्षक ने परचून की दुकान से उठा मंगवाया।साथ ही वैक्सिन आपूर्ति कर्ता बाबु और ए एन एम के विरुद्ध भी कार्यवाही करने की बात कही।
केंद्र सरकार जहाँ जन स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाएं जन जन तक पहुंचाने के लिये आयुष्मान भारत जैसी योजनायें चलाकर गरीबों तक को बेहतर और मुफ्त स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने में लगी है।वही सूबे की राजधानी में ही माल सीएचसी में कार्यरत एएनएम द्वारा मातृ एवं शिशु कल्याण जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
बीते एक सप्ताह से दो वैक्सीन कैरियर वैग कस्बे की मामा
की परचून की दुकान पर रखे थे।जिनमें एक दर्जन विभिन्न ग्रुप की वैक्सीनें देखीं गयीं। जो मीडिया कर्मियों की जानकारी में भी आ गयीं। इस सम्बंध में जब सीएचसी के अधीक्षक डा0विनय कुमार सिंह से जानकारी की गयी तो उन्होंने फौरन प्रसूताओं को भोजन सप्लाई करने वाले प्राइबेट कर्मी जसवंत यादव को भेजकर कैरियर वैग सीएचसी मंगवाया।साथ ही खबर न लिखने की गुजारिश भी की।उन्होंने कहा कि वैक्सीन सप्लाई करने वाले कर्मचारी अनूप कुमार द्विवेदीऔर जिन एएनएमों के कैरियर होंगे उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।यदि इन कैरियर वैग पर मीडिया की नजर न जाती तो शायद इस वैक्सीन को उपयोग भी किया जा सकता था।या फिर इसे कहीं फेंकने के बाद फर्जी उपयोग भी दिखाकर खानापूर्ति कर सरकार को टीकाकरण का लक्ष्य दिखाया जा सकता था।