लखनऊ (राम किशोर रावत) : जरूरतमंद लोगों को राशन , भोजन और हरसंभव मदद पहुँचाने के लिये बाल चौपाल आनंद भोग मुहिम के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर सेवा रत दम्पति अनूप मिश्रा अपूर्व और रीना पाण्डेय मिश्रा द्वारा भदरुख , बंगलाबाजार के आस पास रहने वाले 20 जरूरतमंद रोजेदारों और 30 प्रवासी मजदूर परिवारों को समाज सेविका बीना पाण्डेय के सहयोग से 15 दिन का राशन दिया गया ।
- ‘भारत के महारथी अवार्ड’ से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम
- कायस्थ महोत्सव 12 जनवरी को, जरूर पधारें …
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
जरूरतमंद मज़दूरों को राशन पैकेट में आटा , चावल , दाल , छोले , मटर , चीनी , चाय पत्ती , तेल , नमक , सब्जी मसाला , सेवई , प्याज , आलू , कद्दू , लौकी , बिस्कुट आदि सामान दिया गया ।
इस दौरान मुहिम संयोजक बाल चौपाल संरक्षक अनूप मिश्रा अपूर्व , रीना पाण्डेय मिश्रा , बीना पाण्डेय , आनंद कृष्ण , अभिषेक ने खाद्य सामग्री का वितरण किया । सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने बताया कि कोरोना से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर उनके द्वारा बाल चौपाल आनंद भोग मुहिम के तहत शहर में लगातार जरूरतमंदों की हर संभव मदद की जा रही है , इसी क्रम में आज प्रवासी मज़दूरों और जरूरतमंद रोजेदारों की मदद के लिये पहल की गई जो लॉक डाउन के कारण काम धंधा बंद होने की वजह से तंगहाली में हैं ।
अनूप मिश्रा ने बताया कि कोरोना वायरस से संबंधित सभी प्रोटोकॉल, सामाजिक दूरी, मास्क एवं सैनीटाइजेशन का खयाल रखते हुए हमारा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। सभी जरूरतमंद रोजेदारों और प्रवासी मज़दूरों ने बाल चौपाल आनंद भोग मुहिम का शुक्रिया अदा करते हुए सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व और रीना पाण्डेय मिश्रा द्वारा की जा रही मदद को बेहद सराहा ।