Breaking News

मधुबनी में 21 प्रखंडों के 399 पंचायतों में घर घर सर्वे आज से

मधुबनी : कोरोना से जंग जीतने के लिए सरकार व जिला प्रशासन की ओर से कई अहम कदम उठाए जा रहें हैं। स्वास्थ्य विभाग ने एक नई पहल शुरू की है। आज से कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर घर-घर जाकर सर्वे व परदेस से आए लोगों का सैंपल लिया जाएगा। इस काम में आंगनबाड़ी, आशा व अन्य स्वास्थ्य कर्मी की मदद ली जायेगी। इसको लेकर जिले के सभी प्रखंडों में आशा, आंगनबाड़ी एवं उत्प्रेरक को निर्देश दिया गया।

आशा आंगनवाड़ी सेविका एवं उत्प्रेरक घर घर जाकर 5 दिनों तक सर्वे करेंगे। विदित हो कि इससे पूर्व 8 दिनों तक 16 मार्च से 23 मार्च तक अभियान चलाकर 360 गांव में सर्वे किया गया था। शेष बचे गांव में आज से 5 मई तक सर्वे एवं सेंपलिंग किया जाएगा इसके लिए टीम का गठन किया गया है। 50 घर पर एक टीम रहेगी कार्य करेगी तथा 3 टीम पर एक सुपरवाइजर निगरानी करेगी।

प्रदेश से आए लोगों की ली जाएगी सूचना:

सिविल सर्जन डॉक्टर सुनील कुमार झा ने बताया 1 मई से 5 मई तक घर-घर सर्वे जिले के सभी 21 प्रखंडों के 399 पंचायत में होगी ।इसमें गंभीर श्वसन रोग बीमारी इन्फ्लूएंजा रोग की पहचान करनी है। कि सर्वे कार्य के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा कोविड 19 फॉर्म उपलब्ध कराये गये हैं। इसमें तीन स्तरों पर सूचना उपलब्ध कराने का काम किया जाना है। कोविड 19 फॉर्म के तहत पहला प्रपत्र स्थानीय स्तर पर नियुक्त किये गये दलकर्मी भरेंगे। कोविड 19 फॉर्म के तहत 2, 3 व 3 ए व 4 प्रपत्र को पर्यवेक्षक व फॉर्म 5 जिला स्तर पर भरने का काम किया जायेगा। सर्वे के दौरान प्रत्येक घर में हाउस मार्किंग की जायेगी। संदिग्ध पाये गये व्यक्तियों के घरों पर चिन्हित किया जायेगा।

प्रत्येक दलकर्मी को उपलब्ध कराये जायेंगे सुरक्षा किट:

कोविड 19 को लेकर घर घर सर्वे करने वाले प्रत्येक टीम को एक किट जिला द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। इसमें तीन लेयर वाला मास्क, नॉन स्ट्रॉयल हैंड गलब्स व एक साबुन होंगे। सर्वे के काम में लगे सभी कर्मियों को भ्रमण के लिए पास भी निर्गत किया जाना है। राज्य के अन्य सभी जिलों के जिलांगर्त व विदेश से आये हुए लोगों के गांव व शहर के संबंधित वार्डों में भी गहन सर्वेक्षण का कार्य कर कार्ययोजना तैयार का निर्देश दिया गया है।

ली जाएगी ये जानकारी:

पर्यवेक्षक अपने दलकर्मियों के पोषक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक दवा दुकान एवं सामुदायिक व ग्रामीण चिकित्सक से संपर्क कर बुखार के साथ खांसी अथवा सांस लेने में परेशानी वाले चिन्हित मरीजों की विवरणी फॉर्म 3 ए में भरेंगे। तदनुसार प्राप्त इसके बाद यह सूची प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराया जाना है।

संदिग्ध पाये गये मरीजों की स्क्रीनिंग एवं टेस्टिंग:

कोविड फॉर्म 3 एवं 3 एक में दर्ज आंकड़ों में संदिग्ध लक्षणों के साथ पाये गये व्यक्तियों को कोरेंटाइन करते हुए प्रखंड स्तरीय चिकित्सकों की टीम द्वारा स्क्रीनिंग किये जाने का निर्देश दिया गया है। संदिग्ध मरीजों की जांच हेतु सैंपल संग्रहित किये जायेंगे। स्क्रीनिंग के दौरान सही पाये गये व्यक्तियों को होम कोरेंटाइन हेतु वापस घर भेज दिया जायेगा।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

झंझारपुर में गुलाब यादव ने कर दिया खेला, अब त्रिकोणीय मुकाबला

  मधुबनी: झंझारपुर लोकसभा का चुनाव त्रिकोणात्मक संघर्ष की राह पर चल पड़ा है। जदयू …

मधुबनी में महिला थानाध्यक्ष समेत 4 पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर बदसलूकी व मारपीट, 4 गिरफ्तार

मधुबनी: अरेर थाना क्षेत्र के ढंगा पश्चिम में मंगलवार (20 फरवरी) मारपीट की सूचना मिलने …

Trending Videos