लखनऊ : आट पंचायत में बने पशु आश्रय केंद्र पर पशुओं की खाने व देखरेख करने की व्यवस्था साहू लैंड मार्क द्वारा किए जाने के बाद भी जिम्मेदार भूसा व देखरेख करने के नाम पर निकाल रहे पैसा। जबकि आज भी अव्यवस्थाओं के बीच रह रहे पशु गांव में भी घूम रहे हैं आवारा सांड।
माल विकासखंड के ग्राम पंचायत आट में बनाए गए पशु आश्रय केंद्र मे प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कुल 73 पशु बंद किए गए थे जिसके बाद पशु चिकित्सा अधिकारी ने 50 पशुओं ट्रैकिंग किया गया था। सबसे बड़ी बात तो यह है कि 2 माह से इन पशुओं की देखरेख साहू लैंड मार्क प्राइवेट लिमिटेड द्वारा खाने की व्यवस्था व एक आदमी देखरेख करने के लिए रखा है जिसका पैसा स्वयं साहू द्वारा ही दिया जाता है।पीर नगर गांव निवासी रघुनाथ ने बताया कि हम 2 माह से इसी पशु आश्रय केंद्र पर इन पशुओं की देखरेख कर रहे हैं जिसका पैसा हमें साहू लैंड मार्क द्वारा दिया जाता है
और 3 ट्राली भूसा व एक महिंद्रा पिकअप भूसा साहू लैंड मार्ग द्वारा दिया जा चुका है। सूत्रों की मानें तो इसके बाद भी ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान द्वारा इन पशुओ की देखरेख करने के लिए एक व्यक्ति को रखा गया है और भूसे के नाम पर भी पैसे का खर्च दिखा रहे हैं ग्राम पंचायत अधिकारी।जबकि इन पशुओं की संख्या आज 32 बची हुई है। जबकि अट्ठारह पशु कहां गए यह कोई बताने वाला नहीं है।वही ग्राम पंचायत अधिकारी ने बताया कि इन पशुओं के खाने व देखरेख की व्यवस्था के नाम पर पैसा निकाला गया है जबकि ग्राम पंचायत अधिकारी को इस पशु आश्रय केंद्र पर पशुओं की संख्या कि भी जानकारी नहीं है।वही आज भी
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
आट गांव में आवारा सांड खुलेआम घूम रहे हैं जब यह पूछा गया कि जिला अधिकारी द्वारा तो ग्राम पंचायत अधिकारी व क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा घूम रहे आवारा पशुओं को गौशाला में बंद करने को कहा गया है तो कहा कि जिलाधिकारी तो सब आदेश करते हैं लेकिन क्या क्या किया जाए। ग्रामीणों की मानें तो इस पशु आश्रय केंद्र पर पशुओं के खाने पीने व देखरेख करने के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है जिसके बाद भी आज इन पशुओं को अव्यवस्थाओं के बीच ही रहना पड़ रहा है इस पशु आश्रय केंद्र पर पशुओं की संख्या कम होने के बाद भी कोई भी जिम्मेदार यह बताने वाला नहीं ही यह पर्स कहां हैं।