लखनऊ (मुकेश कुमार) : उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही पत्रकारों की सुविधा के लिए तमाम आदेश दिए हैं। लेकिन पुलिस विभाग के कुछ दरोगा व होमगार्ड पत्रकारों के साथ आज भी अभद्र भाषा का प्रयोग करने से बाज नहीं आ रहे है। ताजा मामला लखनऊ के आलमबाग नहर की चौकी का है। जहाँ पत्रकार आकाश

कुमार पासी रेलवे जेई की परीक्षा देने के लिए इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन कंसल्टेंसी बाला गंज लखनऊ जा रहा था। आलमबाग नहर डियूटी पर तैनात होमगार्ड वकील ने आकाश कुमार पासी की गाड़ी रोक ली अभद्र भाषा का प्रयोग कर कहा कि अबे कागज दिखा इस पर आकाश कुमार पासी ने कहा कि जरा तमीज से बात करो। इतना सुनते ही होमगार्ड वकील बौखला गया और गाली गलौज पर उतर आया जब आकाश कुमार पासी ने अपना परिचय देते हुए अपना प्रेस कार्ड दिखाया। तो होमगार्ड गुस्से से लाल हो गया कहा कि ऐसे फर्जी कार्ड लेकर घूमने वाले बहुत पत्रकार देखें है। गाड़ी साइड में खड़ी कर नही तो दो चार तमाचे भी लगा दूँगा।
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
- सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
जब आकाश कुमार पासी वहीँ पर मौजूद दीवान शर्मा के पास गए। तो शर्मा ने गाड़ी व पत्रकार की फोटो खींच ली और कहा कि आप जा सकते हो।इसके बाद भी होमगार्ड वकील अभद्र भाषा में बहस करता रहा और कह रहा था कि तुम्हारे जैसे पत्रकार बहुत देखे हैं तुम मेरा कुछ नही उखाड़ सकते हो।
जब एक पत्रकार के साथ आलमबाग नहर पुलिस इस तरह का व्यवहार करती है तो आम जनता के साथ कैसे व्यवहार करती होगी सोचने की बात है।