माल/लखनऊ (राम किशोर रावत) : चोरों ने क्षेत्र में पांच पोलों से केबिल उड़ा दिया इस दौरान दो खम्भों को भी तोड़ दिया।मौका देखने से चोर की बाइकों से पहुंचे और केबिल लादकर फरार हो गये।ग्रामप्रधान ने घटना की सूचना पुलिस कोदी है।
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
- दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक
- जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र
- बधाई :: चित्रांश अमरेंद्र कर्ण इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में ‘जनरल मैनेजर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित
- बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप
7व8अक्टूबर की रात में अज्ञात केबिल चोर बाइकों से
कमालपुर लोधौरा पंचायत के भेलियापुरवा से बनेवा पुरवा गांव के बाहर स्थित प्राथमिक विद्यालय को जाने वाली बिजली की लाइन से पांच पोलों का केबिल काटकर फरार हो गये।इस बीच चोरों ने केबिल चोरी करने की जल्द बाजी मे दो पोलों को क्षति ग्रस्त कर दिया।ग्रामीणों को मंगलवार को सबेरे केबिल चोरी होने की जानकारी हुई।
ग्रामीणों ने देखा तो रामनाथ यादव की बाग में लगभग आधा दर्जन बाइकों के आने के पहियों के निशान दिख रहे थे।जहां पर केबिल को लपेट कर बाइकों पर लाद कर चोर निकल गये होंगे।लोगो ने ग्रामप्रधान वेद प्रकाश को घटना की जानकारी दी तो उन्होंने मौका देख और घटना की सूचना माल पुलिस को दी।मौके पर पहुंचे हल्के के सिपाही हरेंद्र यादव ने प्रधान द्वारा तहरीर देने से मना करते हुये अवर अभियंता विद्युत द्वारा देने की सलाह दी। समाचार लिखे जाने तक पुलिस और प्रधान जेई के इंतजार में थे। अड़तालीस घन्टो से भी अधिक समय से की राजकीय नलकूपों सहित कई गांवों और स्कूलों की बिजली ठप थी।