Breaking News

हैदराबाद पुलिस की तरह कार्रवाई करे यूपी और दिल्ली पुलिस: मायावती

लखनऊ ब्यूरो ( राज प्रताप सिंह) बसपा सुप्रीमो मायावती ने महिला उत्पीड़न, बलात्कार, जिंदा लगाकर मारने आदि जघन्य घटनाओं पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि पुलिस अपराधिक तत्वों को मेहमान बनाकर इनका आवाभगत ना करे। यूपी और दिल्ली पुलिस हैदराबाद पुलिस की तरह सख्त कार्रवाई करें तो अपराधों पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा सकता है।
मायावती ने कहा है कि यूपी, दिल्ली, तेलंगाना सहित देश के अन्य राज्यों में महिला उत्पीड़न, बलात्कार, जिदा जलाकर मारने की घटनाएं अति दुखद हैं। डा. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर बसपा के यूपी स्टेट कार्यालय में मायावती ने कहा कि उनके शासनकाल में कानून के द्वारा कानून का राज कायम था। सरकार का इकबाल बुलंद रहता था क्योंकि अपराधियों के खिलाफ दलगत राजनीति से उठकर उनकी सरकार सख्त कानूनी कार्रवाई करती थी।


यूपी में अपराधियों को सरकारी संरक्षण

उन्होंने कहा कि वर्तमान में यूपी में कानून का नहीं बल्कि अपराधिक तत्वों का जंगलराज चल रहा है। अपराधियों को सरकारी संरक्षण प्राप्त है। अपराधियों को सरकारी मेहमान बनाकर उनकी हर स्तर पर आवाभगत की जाती है। इन कारणों से आपराधिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं। हर प्रकार के जघन्य अपराध चरम पर हैं। उन्नाव में महिला को दिनदहाड़े जिंदा जलाकर मारने का प्रयास आदि अनेक घटनाएं हैं जिनसे मानवता शर्मसार हो रही है।


सरकार और पुलिस अपना रवैया बदले
मायावती ने कहा है कि यूपी में महिला उत्पीड़न, बलात्कार आदि घटनाएं चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार और पुलिस को अपना रवैया बदलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के दिलो दिमाग से कानून का खौफ समाप्त होना बहुत ही खराब प्रवृत्ति है। इससे जनहित और देशहित सीधे प्रभावित होता है। स्थिति में सुधार लाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार को दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ काम करना होगा।

Check Also

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

बोर्ड परीक्षाओं में उन्नाव जनपद के टॉपरों को शहीद अजीत कुमार आजाद स्मृति सम्मान – ट्री मैन पुलिस दंपत्ति

उन्नाव। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में प्रियदर्शनी नगर के मनोरंजन पार्क …

पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान ने चकरनगर चकरनगर में जनता से किया संपर्क स्थापित

चकरनगर/इटावा। पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान गांव ललूपुरा में क्वारी नदी व सिंध नदी के …