डेस्क : मुजफ्फरपुर के जैतपुर ओपी इलाके में दशहरा के दौरान आयोजित आर्केस्ट्रा में ड्यूटी में तैनात दारोगा के नशे में धुत होकर पिस्टल लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
- पटना में दरभंगा डीएम एसएसपी सिविल सर्जन हुए सम्मानित, एम्स शिलान्यास में किए उत्कृष्ट कार्य
- दरभंगा जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति महोत्सव का किया शुभारंभ, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
- विधायक विनय कुमार चौधरी ने जन्मदिन पर काटा केक, जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने दी बधाई
- Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी मनोज कुमार ने जांच का आदेश दिया है। उन्होंने सरैया एसडीपीओ से पूरे मामले की जंाच रिपोर्ट तलब किया है। रिपोर्ट आने पर दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की जाएगी।
बताया गया कि जैतपुर ओपी के जगरिया चौक के समीप दशहरा में आर्केस्ट्रा का आयोजन हुआ था। विधि व्यवस्था को लेकर जैतपुर ओपी के एक दारोगा की वहां पर ड्यूटी लगी थी।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दारोगा कुर्सी पर बैठकर आर्केस्ट्रा देख रहे हैं। कुछ देर बाद गाना व नृत्य पर वे झूमने लगे और पिस्टल लहराने लगे। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।