डेस्क : मुजफ्फरपुर के जैतपुर ओपी इलाके में दशहरा के दौरान आयोजित आर्केस्ट्रा में ड्यूटी में तैनात दारोगा के नशे में धुत होकर पिस्टल लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
- महान गणितज्ञ प्रो.जे.एल.कर्ण का 90 वर्ष की उम्र में निधन, शोक
- HMV केमिस्ट्री क्लासेज दरभंगा का जलवा बरकरार
- 113 वां बिहार दिवस :: जिला प्रशासन दरभंगा द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, रूपरेखा तय
- Active Mode में दरभंगा मद्यनिषेध, भारी मात्रा में शराब बरामद 2 गिरफ्तार
- BJP दरभंगा पश्चिमी जिला कमिटी घोषित, यहां देखें पूरी लिस्ट…
मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी मनोज कुमार ने जांच का आदेश दिया है। उन्होंने सरैया एसडीपीओ से पूरे मामले की जंाच रिपोर्ट तलब किया है। रिपोर्ट आने पर दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की जाएगी।

बताया गया कि जैतपुर ओपी के जगरिया चौक के समीप दशहरा में आर्केस्ट्रा का आयोजन हुआ था। विधि व्यवस्था को लेकर जैतपुर ओपी के एक दारोगा की वहां पर ड्यूटी लगी थी।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दारोगा कुर्सी पर बैठकर आर्केस्ट्रा देख रहे हैं। कुछ देर बाद गाना व नृत्य पर वे झूमने लगे और पिस्टल लहराने लगे। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।