लखनऊ ( धीरेन्द्र मिश्रा ) : ज्येष्ठ माह के दूसरे मंगलवार को भी राजधानी मे हर तरफ पवन पुत्र के जयकारे गूंजे।राजधानी के हनुमान मंदिरो मे बड़ी संख्या मे भक्तो ने दर्शन किया तो वही पर भक्तो की तरफ से गली, चौराहो पर भण्डारो का आयोजन कर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम देर शाम तक चलाया जिसमे भण्डारो मे कही सब्जी पूड़ी, शरबत,बूंदी तो कही पर कढ़ी चावल भी बांटा गया।ज्येष्ठ माह मे लोग बढ़ चढ़कर अपना योगदान देते है कुछ भगवान के प्रति आस्था रखते हुए प्रसाद वितरण की सामग्री देते है तो वही पर बड़ी संख्या मे लोगो के द्वारा भण्डारो का आयोजन भी किया जाता है।
जगह जगह पर लगे भण्डारे
इस अवसर पर सेमरा गांव मे शशीकान्त शुक्ला ने भी भण्डारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया जिसमे भाजपा विधायक डा0 नीरज बोरा,किसान मंच के शेखर दिक्षित,समाज सेवक शशीकान्त पाण्डेय,योगेन्द्र त्रिपाठी(एडवोकेट),एस0 सी0 मिश्रा(पत्रकार),मनोज बाजपेई,दीपक अवस्थी(पत्रकार),हरीश तिवारी मुख्य रूप से मौजूद रहकर प्रसाद वितरण किया।
- पटना में दरभंगा डीएम एसएसपी सिविल सर्जन हुए सम्मानित, एम्स शिलान्यास में किए उत्कृष्ट कार्य
- दरभंगा जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति महोत्सव का किया शुभारंभ, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
- विधायक विनय कुमार चौधरी ने जन्मदिन पर काटा केक, जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने दी बधाई
- Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
तो दूसरी तरफ अलीगंज क्षेत्र मे भी शिव मेडिकल,अनंत फाउंडेशन एवं जागरूक व्यापारी मंडल द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमे डा0 नीरज बोरा विधायक ने पहुचकर पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम शुरू कराया इस अवसर पर शिव मेडिकल के स्टाफ के साथ साथ अन्य सहयोगियो ने भी इस भण्डारे मे प्रसाद वितरण मे हाथ बटाया और बड़ी संख्या मे लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।
तीसरी तरफ गोमती नगर क्षेत्र मे सहारा इण्डिया परिवार कि हुसड़िया फ्रेन्चाइजी के द्वारा भी भण्डारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया जिसमे मुख्य तौर पर कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन के साथ फ्रेन्चाइजी के प्रबंधक सतीश वैश और फ्रेन्चाइजी पर काम करने वाले कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इन सब जगहो पर मौजूद लोगो से बात करने पर लोगो ने बताया कि ज्येष्ठ माह मे हम लोगो को ऊर्जा कहा से मिलती है ये हमे भी नही पता क्यो कि लोग इस भीषण गर्मी मे घर से निकलना नही चाहते लेकिन जैसे ही ज्येष्ठ माह कि शुरूआत होती है सुबह से ही हनुमान मंदिरो मे भक्तो की भीड़ पहुचने लगती है हालांकि इस भीषण गर्मी मे लोगो ने ठण्डे शरबत का प्रयोग ज्यादा किया।