डेस्क : सरकार ने चुनाव आचार संहिता हटते ही 8 आइपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसी तरह, बिहार पुलिस सेवा के भी दो पुलिस अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है। गृह विभाग ने तबादले के आदेश जारी कर दिए हैं।
इधर-उधर किए गए आइपीएस अधिकारियों में एएसपी लिपि सिंह फिर से बाढ़ की एएसपी बना दी गई हैं। लिपि को मुंगेर से कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी की शिकायत पर चुनाव के दौरान आयोग ने हटाया था। भागलपुर के यातायात (डीएसपी) पुलिस उपाधीक्षक पद से बदल कर बाढ़ के एएसपी बनाए गए रत्न किशोर झा को फिर से पुराने पद पर भेज दिया गया है। तैनाती की प्रतीक्षा कर रहे सैयद अफसर हाशमी को डीएसपी बिहार सैन्य पुलिस-15 बगहा भेजा गया है।
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
निलंबन मुक्त होने के बाद तैनाती की प्रतीक्षा कर रहे डीआइजी (पुलिस उप महानिरीक्षक) रत्नमणि संजीव को डीआइजी डकैती निरोध, अपराध अनुसंधान विभाग, पटना के पद पर नई तैनाती मिली है। तैनाती की प्रतीक्षा कर रहे एसपी (पुलिस अधीक्षक) विवेक कुमार को समादेष्टा, बीएमपी-1 पटना के पद पर भेजा गया है। भोजपुर के पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार को पुलिस महानिरीक्षक के सहायक, रेल पटना भेजा गया है। कांतेश कुमार मिश्रा एसएसपी सिवान को एसपी ग्रामीण, पटना बनाया गया है।
मंजीत एएसपी जगदीशपुर (भोजपुर) को गया का एसपी बनाया गया है। सहायक पुलिस अधीक्षक, आतंकवाद निरोधक दस्ता, बिहार के पद पर तैनात लिपि सिंह को फिर एएसपी के पद पर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पटना के पद पर तैनात संजय कुमार सिंह को हटाकर समादेष्टा, बिहार सैन्य पुलिस-15 बगहा बनाया गया है। गया के एसपी सुशील कुमार को भोजपुर का एसपी के साथ बीएमपी समादेष्टा आरा का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।