डेस्क : सरकार ने चुनाव आचार संहिता हटते ही 8 आइपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसी तरह, बिहार पुलिस सेवा के भी दो पुलिस अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है। गृह विभाग ने तबादले के आदेश जारी कर दिए हैं।
इधर-उधर किए गए आइपीएस अधिकारियों में एएसपी लिपि सिंह फिर से बाढ़ की एएसपी बना दी गई हैं। लिपि को मुंगेर से कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी की शिकायत पर चुनाव के दौरान आयोग ने हटाया था। भागलपुर के यातायात (डीएसपी) पुलिस उपाधीक्षक पद से बदल कर बाढ़ के एएसपी बनाए गए रत्न किशोर झा को फिर से पुराने पद पर भेज दिया गया है। तैनाती की प्रतीक्षा कर रहे सैयद अफसर हाशमी को डीएसपी बिहार सैन्य पुलिस-15 बगहा भेजा गया है।
- पटना में दरभंगा डीएम एसएसपी सिविल सर्जन हुए सम्मानित, एम्स शिलान्यास में किए उत्कृष्ट कार्य
- दरभंगा जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति महोत्सव का किया शुभारंभ, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
- विधायक विनय कुमार चौधरी ने जन्मदिन पर काटा केक, जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने दी बधाई
- Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
निलंबन मुक्त होने के बाद तैनाती की प्रतीक्षा कर रहे डीआइजी (पुलिस उप महानिरीक्षक) रत्नमणि संजीव को डीआइजी डकैती निरोध, अपराध अनुसंधान विभाग, पटना के पद पर नई तैनाती मिली है। तैनाती की प्रतीक्षा कर रहे एसपी (पुलिस अधीक्षक) विवेक कुमार को समादेष्टा, बीएमपी-1 पटना के पद पर भेजा गया है। भोजपुर के पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार को पुलिस महानिरीक्षक के सहायक, रेल पटना भेजा गया है। कांतेश कुमार मिश्रा एसएसपी सिवान को एसपी ग्रामीण, पटना बनाया गया है।
मंजीत एएसपी जगदीशपुर (भोजपुर) को गया का एसपी बनाया गया है। सहायक पुलिस अधीक्षक, आतंकवाद निरोधक दस्ता, बिहार के पद पर तैनात लिपि सिंह को फिर एएसपी के पद पर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पटना के पद पर तैनात संजय कुमार सिंह को हटाकर समादेष्टा, बिहार सैन्य पुलिस-15 बगहा बनाया गया है। गया के एसपी सुशील कुमार को भोजपुर का एसपी के साथ बीएमपी समादेष्टा आरा का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।