लखनऊ (राज प्रताप सिंह) : आने वाले शुक्रवार से पुलिस मुख्यालय का पता बदल जाएगा। नया पता गोमतीनगर विस्तार होगा। सात जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन करेंगे। पुलिस महकमे की अलग अलग शाखा नई बिल्डिंग में शिफ्ट होने लगी हैं। अगले दो से तीन दिनों में अन्य शाखाएं भी यहां पूरी तरह शिफ्ट हो जाएंगी।
पुलिस की नई बिल्डिंग पूरी तरह से एयर कंडीशन है। इस बिल्डिंग को बनाने में 816.39 करोड़ रुपये की लागत आई है। नौ मंजिला इस इमारत में पुलिस की कुल 32 विभिन्न शाखाओं के कार्यालय होंगे। डीजीपी का कार्यालय 9वें तल पर होगा।
एडीजी कानून व्यवस्था 8वें तल पर बैठेंगे। इस भवन में पुलिस की अन्य शाखाओं के शिफ्ट होने का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रयागराज से पुलिस मुख्यालय भी इसी भवन में शिफ्ट किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त राजकीय रेलवे पुलिस, तकनीकी सेवाएं, एंटी क्रप्शन, ईओडब्ल्यू, एसआईटी, स्पेशल इंवेस्टीगेशन के कार्यालय समेत कुल 32 शाखाओं के कार्यालय शिफ्ट किए जा रहे हैं। इस बिल्डिंग में कैफेटेरिया का संचालन आईआरसीटीसी करेगा।
सुरक्षा के लिहाज से इस बिल्डिंग में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरी बिल्डिंग सीसीटीवी कैमरे से लैस है और इसकी मानीटरिंग के लिए अलग से पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। बिल्डिंग में प्रवेश के लिए तीन द्वार बनाए गए हैं।
बिल्डिंग में सात वाच टावर और बुलेट प्रूफ बंकर बनाए गए हैं। बिल्डिंग में प्रवेश करने वाली अधिकारियों की गाड़ियों की टैगिंग की जाएगी। चार टावर वाले इस बिल्डिंग में किसी भी फ्लोर पर किसी भी टावर में जाने के लिए बायोमेट्रिक लॉक को पार करना होगा। यानी कोई भी व्यक्ति किसी भी अधिकारी से नहीं मिल सकता, जब तक वह अधिकारी न चाहे।
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
फरियादियों को पहुंचने में होगी दिक्कत
इस भवन में लोक शिकायत के एडीजी ग्राउंड फ्लोर पर ही बैठेंगे। यहां फरियादियों की सुनवाई के लिए वेटिंग हाल भी है। लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत फरियादियों को वहां तक पहुंचने की होगी।
फिलहाल पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साधन वहां तक उपलब्ध नहीं हैं। इस पर भी विचार किया जा रहा है कि अगले एक डेढ़ महीने तक एडीजी लोक शिकायत को पुराने भवन में ही रहने दिया जाए।
4 जून को होगा साइबर फारेंसिक लैब का उद्घाटन
निर्भया फंड से प्रदेश में बन रहे साइबर फोरेंसिक लैब का उद्घाटन 4 जून को डीजीपी ओम प्रकाश सिंह करेंगे। यूपी 100 में बनने जा रही इस लैब की निगरानी और नोडल अधिकार एसटीएफ का होगा। महिला व बच्चों के प्रति होने वाले साइबर अपराध की रोकथाम के लिए निर्भया फंड के तहत इसकी स्थापना की जा रही है।