Breaking News

हनुमान नगर प्रखंड के डीलर हुए अपडेट, ट्रेनिंग देकर मिला e-POS मशीन

डेस्क : हनुमान नगर प्रखंड मुख्यालय प्रतिनिधि भवन में इस प्रखंड में कार्यरत जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के बीच विजनटेक के प्रतिनिधि रितेश कुमार के द्वारा e-POS मशीन का विस्तार से जानकारी दिया गया। प्रमुख द्वारा डीलर के बीच ePOS मशीन बांट कर वितरण का 2शुभारंभ हुआ।

साथ ही सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को ePOS मशीन का वितरण प्रमुख की उपस्थिति में किया गया।

सभी उपस्थित विक्रेताओं को इ-पीओएस मशीन के बारे में बारीकी से ट्रेनर रीतेश कुमार के द्वारा बताया गया।

इस अवसर पर हनुमान नगर के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जीवन कुमार मिश्र और कार्यपालक सहायक पंकज कुमार दास भी उपस्थित थे।

राशन में धांधली किसी से छिपी नहीं है। कई लोग महीनों राशन नहीं लेते, लेकिन उनके पास राशन के वारे-न्यारे हो जाते हैं। जिसका फायदा बिचौलिए उठाते हैं। मगर अब ऐसा नहीं होगा। राशन माफिया पर नकेल कसने और राशन में हो रही धांधली को रोकने के लिए शासन नई व्यवस्था शुरू करने जा रहा है। इसके तहत सभी सरकारी गल्ले की दुकानों पर प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन लगाई जाएगी, जिसके जरिए राशन डिस्ट्रिब्यूट होगा। इसमें धांधली के चांसेज न के बराबर हैं।

जी हां, दरभंगा जिले में भी राशन की दुकानों पर पॉइंट ऑफ सेल ‘पीओएस’ मशीनों से बायोमैट्रिक सत्यापन के बाद ही राशन मिलेगा। राशन की दुकानों पर पीओएस मशीन लगाने की व्यवस्था लागू हो गई है। इसके लिए डीलरों को प्रशिक्षण देने की शुरूआत ब्लॉक स्तर पर की जा रही है।

मशीन से राशन वितरण कार्य को पूरा करने के लिए विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के राशनकार्ड को आधार कार्ड से जोड़ा गया है। कई साल से अनाज वितरण में धांधली करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए अब पीओएस मशीन से अनाज का वितरण किया जाएगा। इसके लिए उपभोक्ताओं के आधार कार्ड, मोबाइल नंबर व बैंक एकाउंट को राशन कार्ड से लिंक कराया गया है। जिन उपभोक्ताओं का आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक नहीं हो पाया है उसे भी लिंक करने की प्रक्रिया युद्धस्तर पर जारी है।

पीओएस मशीन खाद्य विभाग के ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम से जुड़ी रहेगी। इस तरह जो भी राशन लेने आएगा उसका बायोमैट्रिेक थंब इंप्रेशन लिया जाएगा, जिसका यह मशीन मिलान करेगी।

बता दें कि इसका सीधा फायदा आम आदमी को होगा। पीओएस मशीनें बेहद एडवांस हैं। जिस लाभार्थी को जितना राशन दिया जाएगा। उसकी पर्ची मशीन से निकलेगी। इसमें राशन की मात्रा, उसका मूल्य और समय अंकित होगा। इस मशीन से जो राशन डीलर स्टॉक रजिस्टर में फर्जीवाड़ा करते थे, उस पर रोक लगेगी।

(फेसबुक पर  Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स  लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं।  TWITER  पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए  YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

Check Also

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

39 वीं पुण्यतिथि पर स्वर्गीय पत्रकार चन्द्रदेव नारायण सिन्हा की श्रद्धांजलि का आयोजन।

दरभंगा : गुरुवार 3 अक्टूबर, 2024 को दिवंगत पत्रकार चंद्रदेव नारायण सिन्हा उर्फ़ चन्दर बाबू …

बिचौलिये दलालों से सावधान ! बी के रोड लहेरियासराय के दुकानदार – अशोक नायक

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट के …