Breaking News

आर्म्स सप्लायर समेत 4 गिरफ्तार, पिस्टल भी बरामद

दरभंगा : पिस्टल के साथ गिरफ्तार भटवा से पूछताछ के बाद पुलिस ने तीन अन्य और लोगों की गिरफ्तारी की है।

सिटी एसपी योगेन्द्र कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भटवा 2016 से शराब कारोबार के मामले में फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि भटवा की गिरफ्तारी के बाद बलभद्रपुर निवासी मुन्ना झा को भी गिरफ्तार किया गया है। वह अग्नेयास्त्र की आपूर्ति करता था।

प्रेस वार्ता में सिटी एसपी योगेन्द्र कुमार

सिटी एसपी ने बताया कि बेंता ओपी क्षेत्र के शाहगंज निवासी मुख्य शराब कारोबारी राजू साह को गिरफ्तार किया गया है। उस पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत आधा दर्जन से अधिक मामले लहेरियासराय थाना में दर्ज है। वह आयकर रिटर्न भी भरता था। जिसे देखते हुए आयकर विभाग से इसकी जांच करने को कहा गया है। राजू साह के निशानदेही पर शाहगंज से ही अमित चौधरी को भी गिरफ्तार किया गया है।

सिटी एसपी ने बताया कि अगर भटवा की गिरफ्तारी नहीं होती, तो एक शराब कारोबारी की हत्या हो जाती। उन्होंने बताया कि इस मामले में और गिरफ्तारी की संभावना है। जिसके लिए छापामारी चल रही है। संवाददाता सम्मेलन में बेंता ओपी प्रभारी अमित कुमार और टेक्निकल सेल के राजीव कुमार उपस्थित थे।

Check Also

चमकी को धमकी :: अब थाना प्रभारी पहुंचाएंगे वांछितों तक ओआरएस घोल, बैठक में डीएम एसएसपी ने दिए कई अहम निर्देश

डेस्क। दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रौशन ने AES/JE (चमकी बुखार) कालाजार एवं मलेरिया रोकथाम को लेकर …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट द्वारा शराब मामले में एक दोषी करार

डेस्क। दरभंगा के उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की कोर्ट ने शनिवार …

LNMU :: नवीन स्वचालित मौसम स्टेशन का अधिष्ठापन, हर 15 मिनट की अवधि पर मिलेंगे आँकड़ें

  दरभंगा/बिहार – ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, पटना के …