दरभंगा : आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव 2020 हेतु महिला मतदाताओं के लिंगानुपात को बढ़ाने हेतु निर्वाचक सूची में छूटे हुए महिला मतदाताओं, प्रवासी मजदूरों व युवा मतदाताओं (18 से 19 वर्ष) के पंजीकरण को बढ़ावा देने हेतु 13 एवं 20 सितंबर के रविवार को विशेष कैम्प आयोजित करने एवं आगामी सोमवार से शनिवार तक विशेष पंजीकरण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी दरभंगा, डॉ त्यागराजन एस एम ने पत्र जारी कर सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) को आदेश दिया है कि 13 सितंबर से 20 सितंबर तक दरभंगा के सभी बूथ(मतदान केंद्र) पर विशेष अभियान चलाकर महिला मतदाताओं, प्रवासी मजदूरों एवं युवा मतदाताओं के पंजीकरण हेतु सभी बीएलओ द्वारा विशेष कैंप लगाया जाए।
- महिला, प्रवासी मजदूरों एवं युवा मतदाताओं के पंजीकरण हेतु चलेगा विशेष अभियान
- 13 एवं 20 सितंबर (रविवार) को हर बूथ पर लगेगा कैम्प
- 14 से 19 सितंबर तक BLO डोर टू डोर करेंगे भ्रमण
उन्होंने कहा है कि 13 सितंबर (रविवार) एवं 20 सितंबर (रविवार) को सभी बी.एल.ओ अपने बूथ पर सुबह 10:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक विशेष कैंप लगाकर नए मतदाताओं, विशेषकर महिला मतदाताओं का फॉर्म -06 के द्वारा पंजीकरण करेंगे तथा 14 सितंबर 2020 (सोमवार) से 19 सितंबर 2020 तक (शनिवार) सभी बी.एल.ओ अपने- अपने क्षेत्र में डोर- टू -डोर कैंप चलाकर महिला मतदाताओं, प्रवासी मजदूरों एवं युवा मतदाताओं का पंजीकरण करेंगे।
उन्होंने कहा है कि महिला मतदाताओं का पंजीकरण बढ़ाने हेतु सभी बी.एल.ओ अपने- अपने बूथ पर इस अभियान के दौरान कम से कम 50 महिला वोटर का पंजीकरण कराना सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी प्रोटोकॉल यथा- मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित भी करेंगे।
अभियान समाप्ति के 02 दिन के अंदर दरभंगा जिला के सभी निर्वाची पदाधिकारी अपने-अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उक्त अवधि के दौरान नए मतदाताओं के किये गए पंजीकरण से संबंधित प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।