डेस्क : मुजफ्फरपुर के छाता चौक स्थित चित्रगुप्त एसोसिएशन परिसर में शुक्रवार से एसोसिएशन व सवर्ण मोर्चा की ओर से लगे डिजनी फन वर्ल्ड सह हस्तशिल्प मेला की शुरुआत हुई। इसमें स्वदेशी हस्तशिल्प से बने वस्तुओं ने सभी का दिल जीत लिया।
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
सराजपुर गिफ्ट आइटम, खादी वस्त्र, मुंबई टॉप्स पंजाबी जूती, फैंसी जूती, पीतल के पूजा सामान, बच्चों के लिए डिजायनर खिलौने, ज्वैलरी, राजस्थानी, अचार सजाए गए हैं। इसके साथ मनोरंजन की भी व्यवस्था की गई है। इसके तहत छोटे झूले जैसे वाटर पार्क, ड्रैगन, मिकी माउस जंपिंग आदि का बच्चे आनन्द ले सकेंगे।
इसके अलावा स्वादिष्ट व्यंजनों की भी व्यवस्था की गई है। इसका बच्चे के साथ बड़े भी लुत्फ उठा सकेंगे। एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि यह मेला करीब एक माह तक रहेगा। स्वदेशी चीजों को बढ़ावा देने व उसे अपनाने के लिए केवल स्वदेशी चीजों को ही मेले में लाया गया है। इसकी खरीदारी लोग कर सकेंगे।
मेले का समय सुबह 11 से रात साढ़े नौ बजे तक रहेगा। इससे पहले मेले का उद्घाटन सांसद अजय निषाद व पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने किया। मौके पर अजय नारायण सिन्हा, अजय कुमार मिंटू, सतेंद्र कुमार टिंकू भी थे।