Breaking News

दरिंदगी :: झंझारपुर के मधेपुर में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप, एक गिरफ्तार 4 फरार

मधुबनी जिला के झंझारपुर के मधेपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ 5 दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक वारदात 29 अगस्त की देर रात का है। जहां, जन्माष्टमी मेला देखने गई किशोरी के साथ पांच दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। मधेपुर थाना क्षेत्र की इस वारदात के बाद हरकत में आई पुलिस ने एक दरिंदे को सुपौल से पकड़ा है।

 

Advertisement

 

 

गौरतलब है कि किशोरी भाभी और सहेलियों के साथ जन्माष्टमी का मेला देखने गई थी। जहां अभय यादव और उसके साथियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। बयान में पीड़िता ने बताया कि वह मेले में चाऊमीन खाने लगीं। इसी दौरान वह अपनी भाभी और दोस्तों से बिछुड़ गई।

 

Advertisement

देर रात पांच दरिंदों ने उसे दुपट्टा से मुंह बांधकर बाइक पर बैठाकर गाछी में ले गए। बारी-बारी से दुष्कर्म किया। फिर उसे बांधकर लाकर छोड़ दिया। मधेपुर थाना की पुलिस ने एक दुष्कर्मी अभय यादव को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश तेज है।

 

 

Check Also

झंझारपुर में गुलाब यादव ने कर दिया खेला, अब त्रिकोणीय मुकाबला

  मधुबनी: झंझारपुर लोकसभा का चुनाव त्रिकोणात्मक संघर्ष की राह पर चल पड़ा है। जदयू …

मधुबनी में महिला थानाध्यक्ष समेत 4 पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर बदसलूकी व मारपीट, 4 गिरफ्तार

मधुबनी: अरेर थाना क्षेत्र के ढंगा पश्चिम में मंगलवार (20 फरवरी) मारपीट की सूचना मिलने …

मैथली साहित्यकार अरुण लाल दास का निधन, श्रद्धांजलि और साहित्य जगत में शोक की लहर !

कवि कथाकार अरुण लाल दास मानव मन को सूक्ष्मता से पढ़ने की अदभुत क्षमता के …

Trending Videos