Breaking News

बिहार बंद :: कुशवाहा की पुलिसिया पिटाई के विरोध में रालोसपा को महागठबंधन का समर्थन, दिखा मिला जुला असर

डेस्क : राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) सुप्रीमो व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा पर पटना में पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ सोमवार को विपक्ष का बिहार बंद है। जीवन रक्षक सेवाओं को छोड़ बिहार बंद में अन्य सेवाएं प्रभावित रहेंगी। रालोसपा के इस बंद को महागठबंधन में शामिल तमाम दलों ने समर्थन दिया है। बंद समर्थक जगह-जगह सड़क जाम व आगजनी कर रहे हैं। हालांकि, कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। 

पटना, आरा, नालंदा, सुपौल, कटिहार व बक्‍सर सहित पूरे बिहार में में बंद समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं।  कटिहार में पूर्व राज्यमंत्री और पुलिस के बीच नोकझोंक हुई।

राजधानी पटना के राजा बाजार और जगदेव पथ के निकट सड़क को जामकर लगभग दो घंटे तक यातायात को अवरुद्ध रखा। इसी तरह पटना जंक्शन के निकट भी कुछ देर के लिए बंद समर्थकों ने यातायात को बाधित किया। पटना के हड़ताली मोड़ तथा बक्सर ने ज्योति प्रकाश चौक को रालोसपा कार्यकताओं ने जाम कर आगजनी की।

मधुबनी शहर में अबतक कोई असर नही देखा जा रहा है। यहां बाजार अन्य दिनों की तरह खुले हैं। सड़कों पर वाहनों की आवाजाही देखी जा रही है। जयनगर-मधुबनी रेल खंड पर ट्रेनों की आवाजाही अन्य दिनों की तरह जारी है। शहर के किसी भी चौक-चौराहो पर बंद समर्थक रालोसपा नेता, कार्यकर्ता अबतक नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि जयनगर अनुमंडल मुख्यालय सहित जिले की चंद जगहों पर रालोसपा समर्थकों द्वारा नारेबाजी और चौक-चौराहों की बंद समर्थक आ गए है। 

भभुआ में बिहार बंद का फिलहाल कोई खास असर नहीं दिख रहा है। रालोसपा व राजद कार्यकर्ता अभी सड़क पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं। रोजाना की तरह बाजार की दुकानें खुली हुई है। ग्रामीण इलाकों से खरीदार पहुंच भी रहे हैं। वाहनों का परिचालन भी सामान्य है।

आरा स्टेशन पर रालोसपा समर्थकों ने नयी दिल्ली से पटना आ रही राजधानी एक्सप्रेस को भी कुछ देर के लिए रोक दिया लेकिन रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने तत्काल कार्रवाई कर बंद समर्थकों को खदेड़ दिया।

बता दें कि शनिवार को पटना में रालोसपा के आक्रोश मार्च के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। इसमें उपेंद्र कुशवाहा भी घायल हो गए। इसके खिलाफ पार्टी ने बिहार बंद का आह्वान किया है। इसे राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस, हिन्दुस्तानी अवाम माेर्चा (हम), विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) तथा वाम दलों का समर्थन प्राप्‍त है। लाठीचार्ज में घायल उपेंद्र कुशवाहा का अभी पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल (पीएमसीएच) में इलाज चल रहा है। घायल होनेे के कारण वे रविवार को कांग्रेस सुप्रीमो राहुल गांधी की रैली में शामिल नहीं हो सके थे।

Check Also

MAA-PAPA-BOSS नंबर प्लेट वाले 745 वाहन मालिकों पर बड़ी कार्रवाई, सभी जिलों में HSRP विशेष जांच अभियान

डेस्क। परिवहन सचिव के निर्देश पर सभी जिलों में HSRP विशेष जांच अभियान चलाया गया। …

बिहार CET-B.ed. प्रवेश परीक्षा online Apply 09 अप्रैल से, देखें पूरा शिड्युल…

डेस्क। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा ने सीईटी-बी.एड.-2024 में नामांकन प्रक्रिया की पहल शुरू कर …

बिहार :: लव जिहाद में लिपटी घिनौनी प्रेम कहानी, The Kerala Story कांड दोहराने की फिराक में था इसराफिल

डेस्क। The Kerala Story की कहानी दोहराने की साजिश रच दी गई थी। पीड़ित महज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *