Breaking News

बिहार दिवस 22 मार्च को, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी को व्यापक प्रचार प्रसार की दी गई जिम्मेदारी

दरभंगा। जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में 22 मार्च 2024 को बिहार दिवस आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई । बैठक में बिहार दिवस का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की जिम्मेवारी जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी को दिया गया।

बैठक में बिहार दिवस के अवसर पर स्थानीय नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय में 22 मार्च को पूर्वाह्न 8:00 बजे से पूर्वाह्न 10:00 बजे तक कबड्डी (बालिका) एवं बैडमिंटन (बालक) का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। शिक्षा विभाग को जिले के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा स्कूल ड्रेस में प्रभात फेरी निकलवाने की जिम्मेवारी दी गई।

जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बिहार दिवस के साथ ही मतदाता जागरूकता हेतु बैनर तैयार करने के साथ-साथ प्रभात फेरी में भाग लेने वाले बच्चों को बिहार दिवस एवं चुनाव का लोगो, टोपी एवं टी-शर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।बैठक में कस्तूरबा गाँधी विद्यालय में साफ-सफाई पेंटिंग प्रतियोगिता वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया, साथ ही पेंटिंग प्रतियोगिता एवं लोकतंत्र में मतदान के महत्व को रखा गया।

बिहार दिवस के अवसर पर प्रेक्षागृह दरभंगा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संध्या 06:00 से अपराह्न 08:00 बजे तक किया जाएगा।सांस्कृतिक कार्यक्रम सामाजिक कु-प्रथाओं यथा – दहेज प्रथा, बाल विवाह, शराबबंदी, निरक्षता एवं नुक्कड़-नाटक मतदाता जागरूकता इत्यादि विषयों पर किया जाएगा।

पर्यावरण संरक्षण की दृष्टिकोण से ग्रीन दरभंगा क्लीन दरभंगा की अनुभूति हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी कार्यालय प्रधान एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य एक नीम का वृक्ष का वृक्षारोपण करवाना सुनिश्चित करेंगे।निदेशानुसार सरकारी कार्यालयों पर नीली बत्ती लगवाने का निर्णय लिया गया।

स्वीप कोषांग द्वारा उप निर्वाचन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए स्टॉल निर्माण, स्लॉट में स्वीप लोगों का अनावरण, सिगनेचर कैंपेन एवं सेल्फी प्वाइंट के साथ प्रचार-प्रसार हेतु पम्पलेट एवं मतदाता जागरूकता संबंधी सामग्रियों का प्रदर्शन किया जाएगा।लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर बिहार दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी दरभंगा के द्वारा विधिवत किया जाएगा।

बैठक में उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर विकास कुमार, उप निदेशक, जन-सम्पर्क सत्येंद्र प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह, जिला खेल पदाधिकारी परिमल कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रशांत कुमार, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Check Also

आपके काम की खबर :: मतदाता सूचना पर्ची वितरण हेतु विशेष कैम्प 23 और 24 अप्रैल को, अपने बूथ से अपना मतदाता पर्ची अवश्य ले लें…

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 …

पृथ्वी दिवस समारोह का भव्य आयोजन

डेस्क। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग में पृथ्वी दिवस समारोह का …

चमकी को धमकी :: अब थाना प्रभारी पहुंचाएंगे वांछितों तक ओआरएस घोल, बैठक में डीएम एसएसपी ने दिए कई अहम निर्देश

डेस्क। दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रौशन ने AES/JE (चमकी बुखार) कालाजार एवं मलेरिया रोकथाम को लेकर …