दरभंगा : लोजपा सांसद प्रिंसराज ने कहा कि क्षेत्र के विकास को नई ऊँचाई देंगे और विकास कार्यों में जो कठिनाई आयेगी उसे दूर करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। सांसद आज बिरौल अनुमंडल के कमला उच्च विद्यालय, पोखराम के परिसर में अपने नागरिक अभिनन्दन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
- पटना में दरभंगा डीएम एसएसपी सिविल सर्जन हुए सम्मानित, एम्स शिलान्यास में किए उत्कृष्ट कार्य
- दरभंगा जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति महोत्सव का किया शुभारंभ, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
- विधायक विनय कुमार चौधरी ने जन्मदिन पर काटा केक, जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने दी बधाई
- Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
सांसद ने कहा कि लोकसभा उप चुनाव में मुझे जिताकर जिस प्रकार से मेरे पिता को श्रद्धांजलि दी गयी और मुझे आशीर्वाद दिया उसके बाद अब हम सूद समेत विकास कर आमजनों को लौटायेंगे। सांसद ने इस कार्यक्रम में कई योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में मौजूद जदयू विधायक शशिभूषण हजारी ने अपने ऐच्छिक कोष से उच्च विद्यालय के भवन का निर्माण की बात कही। साथ ही एक सप्ताह के भीतर पोखराम स्थित जीवछ नदी के पुल के लिए आधारशिला रखने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोजपा प्रखंड अध्यक्ष राजीव चौधरी ने किया। जबकि मंच संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष माधव कुमार और धन्यवाद ज्ञापन जदयू के प्रखंड अध्यक्ष धीरेन्द्र चौधरी ने किया।
इस अवसर पर लोजपा जिलाध्यक्ष गगन झा, पूर्व विधायक मोहन चौधरी, निरंजन सिंह, शिवजी प्रसाद यादव, मनोज झा, प्रभाकर ठाकुर, पप्पू चौधरी, राज कुमार झा, दिलीप चौधरी, रंधीर चौधरी, लालशोभा पासवान, रंजीत झा, शंकर झा, कौशलेन्द्र आचार्य, अनिल झा, ललन चौधरी, राजेश चौधरी, रमाकांत साहु, जगन्नाथ भगत, नवल आचार्य, राकेश सिंह, सुमन जी आचार्य, सुधीर चौधरी, विशंभर चौधरी, संतोष चौधरी, हुलास चौधरी आदि ने अपने विचार रखे।