Breaking News

दरभंगा डीएम ने कोविड श्रम कोषांग किया गठित, बाहर फंसे बिहारी श्रमिकों से संबंधित सूचनाएँ करेगा संकलित

दरभंगा : नोवल कोरोना वायरस बीमारी-19 को फैलने से रोकने हेतु पूरे देश में लॉक डाउन आदेश लागू है। लॉक डाउन के चलते राज्य के बाहर फंसे श्रमिकों / कामगारों के संबंध मे सूचनाएँ संकलित करने एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा कोविड श्रमिक कोषांग गठित किया गया है।

डीएम द्वारा श्रमिक कोषांग मे तीन अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई हैं जिसमें नरेन्द्र कुमार कर्ण, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी, कवेटी, मो0 नं0- 9122637673, श्री कौशल किशोर झा, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी, बेनीपुर, मो0 नं0- 9931530301 एवं श्री लोकेश कुमार झा, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी सदर, दरभंगा, मो0 नं0-8709654294 है।

श्रम कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी द्वारा लॉक डाउन के चलते विभिन्न राज्यों में फंसे जिला के श्रमिकों/कामगारों तथा दरभंगा में आकर रुके हुए श्रमिकों से संबंधित सूचनाएँ एवं समस्याएं पंजीबद्ध की जायेगी एवं उनके निराकरण हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।

जिलाधिकारी द्वारा श्रम अधीक्षक, दरभंगा श्री जगन्नाथ पासवान, मो0 नं0-B 9506425297 को श्रम कोषांग का नियमित रूप से अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण कर आवश्यक कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करने का निदेष दिया गया है।

Check Also

आपके काम की खबर :: मतदाता सूचना पर्ची वितरण हेतु विशेष कैम्प 23 और 24 अप्रैल को, अपने बूथ से अपना मतदाता पर्ची अवश्य ले लें…

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 …

पृथ्वी दिवस समारोह का भव्य आयोजन

डेस्क। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग में पृथ्वी दिवस समारोह का …

चमकी को धमकी :: अब थाना प्रभारी पहुंचाएंगे वांछितों तक ओआरएस घोल, बैठक में डीएम एसएसपी ने दिए कई अहम निर्देश

डेस्क। दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रौशन ने AES/JE (चमकी बुखार) कालाजार एवं मलेरिया रोकथाम को लेकर …