धीरेन्द्र मिश्रा :लखनऊ।फैजुल्लागंज क्षेत्र मे बाल महिला सेवा संगठन के तत्वाधान मे भारत विजय मार्च निकाला गया जिसमे लोगो ने भारत माता की जय के नारे लगाए हालांकि इस मार्च का शुभारम्भ राष्ट्रगान के साथ किया गया।मार्च का आयोजन घैला रोड जुड़वा मन्दिर से शुरू होकर सीताराम मन्दिर पर समाप्त किया गया जिसमे सैकड़ो लोगो ने हिस्सा लिया।
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
मौजूद लोगो ने कहा कि वर्तमान सरकार के द्वारा कश्मीर की धारा 35(ए) व 370 हटाने से किसी का कोई नुकसान नही हुआ है सबको इसका समर्थन करना चाहिए इसके साथ ही संगठन की अध्यक्ष ममता त्रिपाठी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत विजय मार्च पर सबको शपथ लेनी चाहिए कि हम अपने देश हित के लिए हमेशा तैयार रहेंगे और देश की रक्षा करेंगे।देश हित मे सभी को जिम्मेदारी लेते हुए अपने अपने क्षेत्रो के आस- पास की सफाई स्वयं करते हुए सबको जागरूक करना चाहिए। इस मार्च मे संगठन की अध्यक्ष ममता त्रिपाठी, मीना पाण्डेय, बी0 पी0 एस0 तोमर, प्रमोद शुक्ला, अखिलेन्द्र प्रताप सिंह, एस0 पी0 सिंह, लीलावती कुशवाहा, कुलेश चंद मण्डल, आशीष शुक्ला, गीता देवी, आशा मौर्या के साथ तमाम लोग इस मार्च मे मौजूद रहे।
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)