डेस्क : बिहार के एक जिले में बीते जून माह में 8 लाख से अधिक लाभुकों को फ्री राशन उपलब्ध करवाया गया। यह जिला बिहार का मुजफ्फरपुर है जहां जुलाई माह का भी राशन वितरण रविवार से शुरू हो गया है। वहीं, जून माह का राशन वितरण मुजफ्फरपुर में समाप्त हो गया है। इसबार जून माह में जिले के आठ लाख 30 हजार लाभुक ने राशन प्राप्त किया है। जबकि, लाभुकों की संख्या जिले में नौ लाख नौ हजार है।
- पटना में दरभंगा डीएम एसएसपी सिविल सर्जन हुए सम्मानित, एम्स शिलान्यास में किए उत्कृष्ट कार्य
- दरभंगा जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति महोत्सव का किया शुभारंभ, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
- विधायक विनय कुमार चौधरी ने जन्मदिन पर काटा केक, जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने दी बधाई
- Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
इधर जविप्र विक्रेता लगातार विभाग को राशन कम आवंटन होने की शिकायत करता आ रहा है। उनके द्वारा यही कहा जा रहा था कि हमे लाभुक के बराबर आवंटन नहीं दिया गया है। जिसके कारण लाभुक को विक्रेता के यहां लगातार चक्कर काटना पर रहा था। बावजूद आठ लाख 30 हजार लाभुको को राशन मिला है। वंचित लाभुक पोर्टिबलीटी का सुविधा प्राप्त कर दूसरे विक्रेताओं के यहां से राशन प्राप्त किये ।
मुजफ्फरपुर के जिला आपूर्ति पदाधिकारी महमूद आलम ने बताया कि प्रत्येक माह का आवंटन बीते माह मे वितरण किये गये राशन के बराबर हीं होता है। मगर कुछ तकनीकी बाधा के कारण किसी दूसरे विक्रेता के यहां राशन बढ़ जा रहा है और किसी के यहां कम हो जा रहा है। यह बाधा को विभाग दूर करने मे लगा है।
इधर प्रखंडो में आपूर्ति पदाधिकारी के नहीं रहने से विभाग वैकल्पिक व्यवस्था के तहत विभाग को प्रखंड के दूसरे विभाग के पदाधिकारी के प्रभार मे आपूर्ति का संचालन कराना पर रहा है। विभाग जल्द हीं प्रखंडो में खाली पड़े पदों पर एमओ को नियुक्त करेगा। उसके बाद विक्रेता की समस्या दूर हो जाएगी।